सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग जख्मी
कोलकाता: गत 24 घंटे के अंदर महानगर में दो जगहों पर सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. जिसमें एक की हालत गंभीर है. पहली घटना लेक इलाके के गोल पार्क क्रॉसिंग के पास बुधवार देर रात घटी. यहां तेज रफ्तार कार ने एक डिवाइडर में धक्का मार दिया. जिसके कारण कार में बैठे […]
कोलकाता: गत 24 घंटे के अंदर महानगर में दो जगहों पर सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. जिसमें एक की हालत गंभीर है. पहली घटना लेक इलाके के गोल पार्क क्रॉसिंग के पास बुधवार देर रात घटी. यहां तेज रफ्तार कार ने एक डिवाइडर में धक्का मार दिया. जिसके कारण कार में बैठे दो लोग घायल हो गये.
घायलों के नाम प्रबाल चक्रवर्ती (49) व दुलाल गोम्स (52) बताये गये है. दोनों डाक्टर्स लेन के रहने वाले है. घटना के बाद दोनों को एसएसकेएम अस्पताल में भरती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रबाल को घर भेज दिया गया, जबकि दुलाल को शिशु मंगल अस्पताल में भेजा गया. वहां उसकी हालत स्थित बनी है. दूसरी घटना साइंस सिटी क्रासिंग के पास गुरुवार 11.30 बजे के करीब घटी. यहां एक बस के चपेट में आने से एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.
घायल युवक का नाम तारीकुल मोल्लाह (28) है. वह उत्तर 24 परगना के मिनाखा का रहने वाला है. घटना के बाद तत्काल उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. डाक्टरों ने उसकी हालत में सुधार होने की बात कही है. प्रगति मैदान थाने की पुलिस ने बस को जब्त कल लिया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










