कोलकाता : पश्चिम बंगाल में दूसरी पारी की शुरुआत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां विकासशील योजनाओं को और तेजी से क्रियान्वित करना चाहती हैं. उन्होंने राज्य के सभी विभागों को भविष्य की योजनाओं को लेकर रिपोर्ट तैयार करने को कहा है और इसे जल्द से जल्द पेश करने का निर्देश दिया है, ताकि इसकी समीक्षा कर भविष्य की योजनाओं को फलीभूत किया जा सके.
मुख्यमंत्री ने भविष्य की योजनाओं के साथ-साथ वर्तमान समय की योजनाओं पर भी रिपोर्ट पेश करने को कहा है. किस योजना पर कितना कार्य हुआ है और कितना बाकी है और बाकी कार्य कितने दिनों में पूरा होगा, इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
मुख्यमंत्री के निर्देश के पर राज्य के मुख्य सचिव बासुदेव बनर्जी ने सभी विभागों को पत्र लिखा है और जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.

