मुख्यमंत्री ने भविष्य की योजनाओं के साथ-साथ वर्तमान समय की योजनाओं पर भी रिपोर्ट पेश करने को कहा है. किस योजना पर कितना कार्य हुआ है और कितना बाकी है और बाकी कार्य कितने दिनों में पूरा होगा, इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
मुख्यमंत्री के निर्देश के पर राज्य के मुख्य सचिव बासुदेव बनर्जी ने सभी विभागों को पत्र लिखा है और जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.