संवाददाता, कोलकातापार्क स्ट्रीट के एक होटल में ठहरे एक विदेशी नागरिक से रहस्यमय तरीके से डॉलर लूट लिया गया. पीड़ित व्यक्ति का नाम संघो जोंग बताया गया है. वह कोरिया के सियोल का निवासी है. कोलकाता में घूमने के लिए वह पार्क स्ट्रीट थानाक्षेत्र में स्थित मिर्जा गालिब स्ट्रीट में स्थित एक होटल के कमरे में ठहरा था. इस घटना के बाद उसने इसकी शिकायत पार्क स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि होटल के भीतर व बाहर विभिन्न हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की जांच की जा रही है. इसके अलावा आसपास के इलाके में लगे कैमरों में कैद तस्वीरों की भी मदद ली जा रही है. जिससे आरोपी की तुरंत पहचान की जा सके.
कैसे हुआ खुलासा :
पुलिस के मुताबिक पीड़ित कोरियन नागरिक ने शिकायत में पुलिस अधिकारियों से कहा कि, वह बुधवार रात को होटल के कमरे में देर रात तक काम करके गुरुवार सुबह करीब 4 बजे वह सोने चला गया. उसके कपड़े कमरे में मौजूद हैंगर में टंगे हुए थे. गुरुवार सुबह करीब 8 बजे जब वह सोकर उठा तो हैंगर पर टंगे कपड़ों की स्थिति देखकर उसे शक हुआ. उन्होंने अपनी पैंट की जेब में हाथ डाला तो देखा कि अंदर से 850 डॉलर गायब हैं. इसके बाद उसने डॉलर को काफी ढूंढा. कहीं नहीं मिलने पर उसने होटल अधिकारियों को इस बारे में बताया, लेकिन कोई भी ठीक से जवाब नहीं दे सका. इसके बाद वह शिकायत दर्ज करने पार्क स्ट्रीट थाने में पहुंचा.होटल के कर्मचारियों से हुई पूछताछ
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू करने के बाद पूरे होटल की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि रात में कोई बाहरी आदमी होटल में आया था या नहीं। पुलिस अधिकारी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि रात में होटल में जो भी स्टाफ ड्यूटी पर था. उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि, पुलिस का मानना है कि बदमाश के पास चौथी मंजिल के कमरे की नकली चाबी हो सकती है. यह भी हो सकता है कि बदमाश डॉलर चुराने के लिए उसी चाबी से कमरे में घुसा हो, पुलिस के मुताबिक, यह घटना सुबह 4 बजे से 8 के बीच की है. पुलिस ने कहा कि वे चौथी मंजिल के कॉरिडोर की सीसीटीवी फुटेज की भी सघन जांच कर रहे हैं, जिससे आरोपी के बारे में कोई सबूत हाथ लग सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

