संवाददाता, गंगासागर
मान्यता है कि जब सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तो उस दिन गंगासागर में स्नान से सौ अश्वमेध यज्ञ के बराबर पुण्य मिलता है और मोक्ष यानी जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति मिल जाती है. इसी सोच के साथ बुधवार को यहां गंगा और सागर के संगम स्थल पर पुण्य स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे. तड़के ही श्रद्धालुओं की भीड़ सागरद्वीप के ठंडे पानी में स्नान करती,भजन और प्रार्थनाएं करती हुई दिखाई दी. राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास का दावा है कि बुधवार दोपहर 3 बजे तक 85 लाख तीर्थयात्री पावन डुबकी लगा चुके हैं. सागरद्वीप स्थित मेला ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर श्री विश्वास ने बताया कि गुरुवार को भी लोग स्नान के लिए पहुंचेंगे. इसलिए रात भर जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस, विभिन्न एनजीओ को सतर्क रहने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि सीएम ममता बनर्जी राज्य सचिवालय में बने कंट्रोल रूम से मेले पर नजर रख रही हैं. गौरतलब है कि मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त शुरू हो चुका है. बुधवार दोपहर 1.19 बजे से गुरुवार अपराह्न 1.19 बजे तक पुण्य काल है. ऐसे में गुरुवार को भी लोग गंगासागर में स्नान करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन तैयार है. मंत्री का दावा है कि गंगासागर में विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से भी तीर्थयात्री पावन डुबकी लगाने पहुंचे हैं. फ्रांस, यूक्रेन, रूस, इंग्लैंड और नेपाल से श्रद्धालु संगम स्थल पर पहुंच कर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. मेले में पॉकेटमारी के 272 मामले दर्ज हुए हैं. इनमें 260 मामलों में शिकायतकर्ता को चोरी हुई वस्तु को लौटा दिया गया है. वहीं, विभिन्न मामलों में 772 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. गंगासागर में असम के एक पुलिसकर्मी की मौत: सागरद्वीप में हार्ट अटैक होने से एक तीर्थयात्री की मौत हो गयी. उसे गंगासागर मेला क्षेत्र में बने अस्थायी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. हैम रेडियो को इसकी जानकारी दी गयी. हैम रेडियो वेस्ट बंगाल क्लब के सेक्रेटरी अंबरीश नाग विश्वास खुद वहां पहुंचे. एक घंटे की कोशिश के बाद उसकी पहचान हो पायी. मृतक का नाम मिथुन मंडल (51) बताया गया है. मिथुन असम में पुलिस टेक्नीशियन के तौर पर कार्यरत थे.समुद्र तट की सफाई के लिए 30 हजार प्रहरी तैनात
बिजली मंत्री अरुप विश्वास ने बताया कि गंगासागर में 24 घंटे लोग स्नान कर रहे हैं. इसलिए हम सागर तट की साफ-सफाई पर ध्यान रख रहे हैं. सागर तट की सफाई के लिए 30 हजार प्रहरी तैनात किये गये हैं.पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं को मिला बंधन सर्टिफिकेट
गंगासागर में स्नान करने वाले इच्छुक श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन की ओर से बंधन प्रमाण पत्र दिया जा रहा है, ताकि यहां संगम स्थल में स्नान करने वाले लोगों के पास परिचय पत्र हो. मंत्री ने बताया कि अब तक पांच लाख 75 हजार लोगों को बंधन सर्टिफिकेट जारी किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

