15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ‘आकाशवाणी मैत्री” चैनल का उद्घाटन किया

कोलकाता : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज बांग्ला भाषी श्रोताओं के लिए ‘आकाशवाणी मैत्री’ चैनल और उसकी वेबसाइट का उद्घाटन किया. इस पहल से भारत और बांग्लादेश दोनों देशों के कार्यक्रमों के के लिए मंच मुहैया होगा और बंगाली संस्कृति का संरक्षण होगा. कोलकाता में चैनल का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘‘आकाशवाणी मैत्री’ और […]

कोलकाता : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज बांग्ला भाषी श्रोताओं के लिए ‘आकाशवाणी मैत्री’ चैनल और उसकी वेबसाइट का उद्घाटन किया. इस पहल से भारत और बांग्लादेश दोनों देशों के कार्यक्रमों के के लिए मंच मुहैया होगा और बंगाली संस्कृति का संरक्षण होगा. कोलकाता में चैनल का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘‘आकाशवाणी मैत्री’ और इसकी मल्टीमीडिया वेबसाइट पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में बांग्ला भाषी श्रोताओं के लिए ही नहीं वरन समूचे विश्व में अलग अलग हिस्सों में रह रहे बांग्ला भाषी लोगों के लिए एक अनूठी पहल है.’

राष्ट्रपति ने इस बात का उल्लेख किया कि भारत और बांग्लादेश महज पड़ोसी नहीं हैं बल्कि वे जातीयता एवं रिश्तों से भीजुड़े हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अपने साझा इतिहास, विरासत, संस्कृति, भाषा, भौगोलिक समानता के कारण भारत ने हमेशा से ही बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय रिश्तों को सर्वोच्च महत्व दिया है.’ उन्होंने कहा कि दोनों देश साथ मिलकर समूचे उपमहाद्वीप और उससे इतर विकास और समृद्धि के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के दौरान लिये गये फैसले से चैनल की अवधारणा निकली थी जहां दोनों पक्षों ने अपने प्रसारण संस्थानों के बीच विषयवस्तु साझा करने की सहमति जताई थी.

चैनल का प्रसारण देश के नए अत्याधुनिक उच्च शक्ति वाले 1000 केडब्ल्यू डीआरएम ट्रांसमीटर के जरिए समूचे बांग्लादेश में मीडियम वेव पर व्यापक पहुंच एवं क्षमता के साथ होगा और यह वेबसाइट एवं मोबाइल ऐप के जरिए वैश्विक तौर पर भी उपलब्ध होगा.

मुखर्जी ने कहा कि 1971 से ही बांग्लादेश के लाखों लोगों के दिलों में आकाशवाणी की एक खास जगह है, जब बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के मद्देनजर बांग्ला भाषा में एक विशेष सेवा शुरू कीगयी थी.

उन्होंने उस समय का स्मरण करते हुए कहा कि मुक्ति संग्राम के दौरान इस चैनल ने ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी.

उन्होंने कहा कि नया चैनल समग्र बंगाली सांस्कृतिक विरासत के प्रचार एवं प्रसार और संरक्षण में अहम भूमिका निभा सकता है, जो सभी बांग्ला भाषी लोगों के लिए एक विरासत की तरह है और वे चाहे जहां भी रहते हों उनके लिए बेहद गर्व की बात है.

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि कला, संस्कृति, साहित्य, संगीत, खेल एवं साझा सामाजिक-आर्थिक मुद्दों के क्षेत्र में भारत और बांग्लादेश दोनों देशों की विषयवस्तु का संगम इस चैनल को खास बनाएंगे, जो दोनों देशों के श्रोताओं के लिए उपयोगी होगा.’ उन्होंने कहा कि दक्षेस की पहलों की पूर्ण क्षमता कोे साकार करने में भारत और बांग्लादेश मिलकर काम कर सकते हैं.

बाद में मुखर्जी ने ‘बंगीय साहित्य परिषद की 125वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की, जहां उन्होंने बंगाल में उस दौर के समाज, संस्कृति, बौद्धिक एवं साहित्यिक इतिहास का उल्लेख करते हुए परिषद के योगदानों की प्रशंसा की.

उन्होंने कहा कि 1893 में इसकी स्थापना के बाद से ही बंगाल साहित्य अकादमी और फिर बंगीय साहित्य परिषद ने अनुकरणीय कार्य किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘बंगीय साहित्य परिषद का मुख्य उद्देश्य ना केवल बांग्ला भाषा और साहित्य के अध्ययन एवं विकास का कार्य करना रहा है बल्कि बंगाल की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं सामाजिक धरोहरों का संवर्धन करना भी है.’ रोमेश चंद्र दुति, रबींद्रनाथ टैगोर, नवीनचंद्र सेन, देवेंद्र नाथ मुखर्जी जैसी प्रसिद्ध बंगाली शख्सियतें परिषद से जुड़ी थीं.

परिषद का एक अपना पुस्तकालय है जिसमें बंगाल में मुद्रण के शुरुआती दौर की पुस्तकों सहित दो लाख से अधिक पुस्तकें और पत्रिकाएं हैं. इसमें बांग्ला, उड़िया, असमिया, संस्कृत, तिब्बती और फारसी भाषा में 10,000 से अधिक पांडुलिपियां हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel