9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज दिल्ली जायेंगी ममता, राष्ट्रपति और दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मिलने की संभावना

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर नयी दिल्ली के सफर पर जा रही हैं. नबान्न से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सोमवार को दिल्ली जा रही हैं. आठ दिनों पहले भी मुख्यमंत्री देश की राजधानी में ही मौजूद थीं, लेकिन उस बार मकसद अंतरराज्यीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेना था. इस बार उनके […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर नयी दिल्ली के सफर पर जा रही हैं. नबान्न से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सोमवार को दिल्ली जा रही हैं. आठ दिनों पहले भी मुख्यमंत्री देश की राजधानी में ही मौजूद थीं, लेकिन उस बार मकसद अंतरराज्यीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेना था.

इस बार उनके दौरे का मकसद केंद्र से राज्य के लिए कुछ मांगों को रखना और अन्य राजनीतिक दलों के नेताआें से विचार विमर्श करना. इसलिए इस बार वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह व वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी मिल सकती हैं. दिल्ली जाने पर ममता बनर्जी आमतौर पर एक बार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से जरूर मिलती हैं और इस बार भी वह राष्ट्रपति से अवश्य भेंट करेंगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी उनकी मुलाकात की संभावना है. अपने दिल्ली सफर में ममता बनर्जी एक दिन संसद भवन के सेंट्रल हॉल में भी जायेंगी. सेंट्रल हॉल में सभी दलों के नेता व मंत्री मौजूद रहते हैं. इसलिए सेंट्रल हॉल में उन्हें देश के अन्य दलों के नेताआें से विचार विमर्श करते हुए देखा जा सकेगा. दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद से ममता बनर्जी राष्ट्रीय राजनीति को अधिक अहमियत देने लगी हैं. 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव के बाद की स्थिति को ध्यान में रख कर वह पहले के मुकाबले दिल्ली का अधिक सफर कर सकती हैं.
महानायक को श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्ला फिल्मों के महानायक उत्तम कुमार को उनकी पुण्यतीथि के अवसर पर श्रद्धांजलि दी है. बांग्ला फिल्मों के इस महान अभिनेता की मौत 24 जुलाई 1980 को हुई थी. महानायक के नाम से आज भी लोगों के दिलों में जिंदा उत्तम कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल का सहारा लिया.
मुख्यमंत्री ने टवीट करते हुए लिखा कि महानायक उत्तम कुमार को उनकी पुण्यतीथि के अवसर पर श्रद्धांजलि. मुख्यमंत्री ने इस संदेश के साथ उत्तम कुमार की एक तसवीर भी लगायी है.
वेस्ट बंगाल नहीं पश्चिम बंग, राज्य का नाम बदलने का प्रयास शुरू
कोलकाता. सरकार राज्य का नाम बदलने के लिए फिर से प्रयास शुरू करने जा रही है. वेस्ट बंगाल के स्थान पर राज्य का नाम परिवर्तित कर पश्चिमबंग रखने का प्रयास किया जा रहा है. इस बारे में राज्य सरकार फिर से केंद्र से अनुरोध करेगी. पिछले 16 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में अंतरराज्यीय परिषद की बैठक हुई थी. राज्य का नाम अंग्रेजी के डब्ल्यू से शुरू होने के कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगभग आखिर में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया. लगभग छह घंटे तक इंतजार करने के बाद उन्हें केवल 12 मिनट बोलने का मौका दिया गया. इस वजह से राज्य का नाम बदलने के लिए फिर से केंद्र सरकार से आवेदन करने का सिद्धांत लिया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उस बैठक में कई अहम मुद्दों को पेश करने के लिए काफी तैयारी के साथ गयी थीं. पर एकदम अंत में बोलने का मौका मिलने के कारण वह राज्य की काफी समस्याआें के बारे में अपनी बात रख ही नहीं पायीं. सूत्रों के अनुसार इस पर मुख्यमंत्री ने अपने करीबियों के बीच नाराजगी भी व्यक्त की थी. गौरतलब है कि अगस्त 2011 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सर्वदलीय बैठक कर राज्य का नाम पश्चिमबंग रखने का प्रस्ताव दिया था. इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्र के पास भेज दिया गया था. 2014 में केंद्र-राज्य संपर्क विभाग के तत्कालीन संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ने बताया था कि इस बारे में संविधान में संशोधन कर अंतिम फैसला लिया जायेगा. संसद में वेस्ट बंगाल (अल्टरेशन ऑफ नेम) एक्ट 2014 नामक एक बिल लाया जायेगा. लेकिन दो वर्ष गुजर गये, अभी तक संसद में वह बिल पेश नहीं किया गया है. नाम के कारण अंतरराज्यीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री को समस्या का सामना करना पड़ा, इसलिए राज्य सरकार ने एक बार फिर से राज्य का नाम बदलने का प्रयास आरंभ किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें