विदेशी महिला से दुष्कर्म मामले में एक और गिरफ्तार
कोलकाता. सॉल्टलेक में विदेशी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में शामिल एक और आरोपी को विधाननगर पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार किया. पुलिस इस मामले में इसके पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुब्रत दत्त बताया गया है. विधाननगर की पुलिस ने उसे गुप्त सूचना के आधार पर […]
विधाननगर की पुलिस ने उसे गुप्त सूचना के आधार पर कोलकाता स्टेशन से गिरफ्तार किया. उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने उसकी जेल में टीआइ परेड के लिए आवेदन किया, जिस पर कोर्ट ने मंजूरी दे दी.
दमदम सेंट्रल जेल में गुरुवार को उसकी टीआइ परेड की जायेगी. विधाननगर के डीसी डीडी कंकर प्रसाद बारुई ने बताया कि वह पुलिस की पकड़ से बचने के लिए मुर्शिदाबाद में छिपा हुआ था. उसने इस दौरान न्यूटाउन स्थित अपने घर से संपर्क तोड़ लिया था. उसने अपना मोबाइल बेच दिया था, जिसकी वजह से उसको पकड़ पाना संभव नहीं हो पा रहा था. उसने लैंड लाइन से अपने घर के लोगों से बात की थी. पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर ट्रेन से आते ही उसे कोलकाता स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि 29 मई की रात सॉल्टलेक में यह घटना घटी थी. सॉल्टलेक इलेक्ट्रॉनिक्स कांप्लेक्स थाना में घटना की शिकायत दर्ज की गयी थी. पुलिस ने घटना के सिलसिले में इसके पहले अर्नव दे, शुभेंदु नाथ और सौरभ दे को गिरफ्तार किया था.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










