19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 जुलाई को होगी मेडिकल इंट्रेंस की परीक्षा

कोलकाता. आखिरकार ज्वांयट मेडिकल इंट्रेस परीक्षा की तारीख को लेकर बनी भ्रम की स्थिति खत्म हो गयी. सोमवार को स्वास्थ्य भवन में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में परीक्षा की तारीख पर फाइनल मुहर लग गयी. बैठक में ज्वांयट मेडिकल इंट्रेंस की परीक्षा आगामी 20 जुलाई को कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में लिए गये […]

कोलकाता. आखिरकार ज्वांयट मेडिकल इंट्रेस परीक्षा की तारीख को लेकर बनी भ्रम की स्थिति खत्म हो गयी. सोमवार को स्वास्थ्य भवन में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में परीक्षा की तारीख पर फाइनल मुहर लग गयी. बैठक में ज्वांयट मेडिकल इंट्रेंस की परीक्षा आगामी 20 जुलाई को कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में लिए गये फैसले को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग भी मुख्यमंत्री के ही हाथों में है.

स्वास्थ्य भवन में हुई इस बैठक में स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ शशि पांजा, स्वास्थ्य सचिव, राज्य ज्वांयट इंट्रेंस बोर्ड के अधिकारी आदि शामिल हुए थे. गौरतलब है कि ज्वांयट मेडिकल इंट्रेस की परीक्षा पिछले 17 मई को होनेवाली थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों एवं राज्य सरकारों द्वारा एमबीबीएस एवं बीडीएस परीक्षा लेने पर रोक लगा दी थी.

सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले से पश्चिम बंगाल समेत देश भर के लाखों परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया था, लेकिन छात्र-छात्राआें के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अदालत ने एक वर्ष के लिए राज्यों को परीक्षा लेने की इजाजत दे दी. इसके बाद से ही राज्य में ज्वांयट मेडिकल इंट्रेंस परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. सोमवार को हुई बैठक में नये सिरे से प्रश्नपत्र एवं एडमिट कार्ड तैयार करने का फैसला लिया गया. राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग के सचिव अत्रि भट्टाचार्य ने बताया कि परीक्षा के लिए नये सिरे से आवेदन नहीं करना होगा. इस बार 75882 हजार छात्र-छात्राएं ज्वांयट मेडिकल इंट्रेंस परीक्षा में भाग लेंगे. परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें