कोलकाता: ऑल इंडिया बार एसोसिएशन (एआईबीए) ने आज वकीलों से अपील की कि यौन उत्पीड़न के आरोप का सामना कर रहे न्यायमूर्ति (अवकाशप्राप्त) स्वतंत्र कुमार के राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) का प्रमुख बने रहने तक वे दिल्ली में एनजीटी की अदालत का बहिष्कार करें.
एआईबीए महासचिव जयदीप मुखर्जी ने पीटीआई से कहा, ‘‘ सिर्फ दिल्ली में ही हमारे 10,000 से ज्यादा सदस्य हैं. हम उन सब से कह रहे हैं कि वे कुमार की अदालत का बहिष्कार करें. उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.’‘ उन्होंने कहा कि कुमार की नियुक्ति केंद्र द्वारा की गयी है और सरकार को उन्हें पद से हटा देना चाहिए. इस क्रम में उन्होंने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ए के गांगुली के मामले का भी जिक्र किया.
मुखर्जी ऑल इंडिया लीगल एड फोरम के महासचिव भी हैं. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे.