कोलकाता: पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने कहा कि कांग्रेस एक अथाह महासागर है. कांग्रेस का इतिहास सैकड़ों वर्षो का है. आजादी के पहले से लेकर आज तक कांग्रेस का लगातार विकास हुआ है.
कांग्रेस ने देश की जनता के हित में जितना काम किया है, दूसरा कोई राजनीतिक दल नहीं कर सकता. ये बातें उन्होंने कोलकाता दौरे के दौरान सोमवार देर रात प्रभात खबर के संवाददाता से विशेष बातचीत में कहीं. श्री टाइटलर ने कहा कि कांग्रेस महासागर की तरह राजनीतिक दल है.
दूसरे राजनीतिक दल छोटी नदियों की तरह हैं. आज जितने भी राजनीतिक दल बने हैं, वे कांग्रेस के बाद ही बने. पहले कांग्रेस से अपने राजनीतिक जीवन को शुरू करनेवाले नेता बाद में कांग्रेस से बाहर होकर दूसरे राजनीतिक दल को बनाया. ऐसे में अगर कोई सोचता है कि कांग्रेस को समाप्त कर भारत में कांग्रेस से बड़े दूसरे राजनीतिक दल का कोई निर्माण कर लेगा, ऐसा संभव नहीं है. जिस प्रकार महासागर कभी सूख नहीं सकता, उसी तरह भारत व कांग्रेस को समाप्त नहीं किया जा सकता.
कांग्रेस की देन हैं ममता
श्री टाइटर ने पश्चिम बंगाल की राजनीति की चर्चा करते हुए कहा कि बंगाल में जो परिवर्तन हुआ है, वह कांग्रेस की देन है. बिना कांग्रेस के सहयोग से ममता बनर्जी कभी भी अपनी सरकार यहां बना नहीं सकती थीं. ममता बनर्जी के राजनीतिक जीवन का जन्म तो कांग्रेस में हुआ. बाद में कांग्रेस से निकल कर उन्होंने अपनी पार्टी का गठन किया. वाम मोरचा के शासनकाल में कांग्रेस के साथ समझौता कर ही उन्होंने परिवर्तन की लड़ाई लड़ी. कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने तृणमूल को सहयोग किया, तभी यहां परिवर्तन हुआ.
टाइटलर का किया भव्य स्वागत
उधर, टाइटलर के दौरे के दौरान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के सचिव ललित शर्मा ने उन्हें अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. साथ ही कोलकाता के कुछ स्थलों का भ्रमण कराया.