ePaper

भविष्य संवारने का युवाओं को मौका

10 Jan, 2014 9:15 am
विज्ञापन
भविष्य संवारने का युवाओं को मौका

कोलकाता: बेरोजगार युवाओं को तकनीकी शिक्षा देकर उचित नौकरी दिलाने की अनोखी पहल गार्डेनरीच शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) व बंगाल इंजीनियरिंग एंड साइंस इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी (बेसू) ने की है. समाज के लोगों को रोजगार मुहैया कराने की इस पहल में कोलकाता पुलिस ने भी सहयोग का हाथ बढ़ाया गया है. गुरुवार को गार्डेनरीच […]

विज्ञापन

कोलकाता: बेरोजगार युवाओं को तकनीकी शिक्षा देकर उचित नौकरी दिलाने की अनोखी पहल गार्डेनरीच शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) व बंगाल इंजीनियरिंग एंड साइंस इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी (बेसू) ने की है.

समाज के लोगों को रोजगार मुहैया कराने की इस पहल में कोलकाता पुलिस ने भी सहयोग का हाथ बढ़ाया गया है. गुरुवार को गार्डेनरीच स्थित जीआरएसई के मुख्य कार्यालय में जीआरएसई, बेसू व कोलकाता पुलिस के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ. इस समझौते के तहत 280 युवाओं को विभिन्न तरह की तकनीकी ट्रेनिंग दी जायेगी.

ट्रेनिंग के बाद जीआरएसई द्वारा इन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की घोषणा भी की गयी है. वहीं, मुख्य अतिथि विधानसभा के स्पीकर विमान बंद्योपाध्याय ने जीआरएसई की पहल को सराहनीय बताया. मौके पर शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि समाज में बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ रही है, तकनीकी तौर पर शिक्षित नहीं होना इसका एक बड़ा कारण है. वहीं, बेसू के कुलपति अजय कुमार रॉय भी विचार रखे. जीआरएससी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक एडमिरल एके वर्मा (रिटायर्ड) ने बताया कि समाज के प्रति दायित्व को समझते हुए जीआरएससी ने यह कदम उठाया है.

उन्होंने बताया कि बेसू के साथ मिल कर प्रथम चरण में 280 युवाओं को ट्रेनिंग दी जायेगी. उनके लिए एयर कंडिशन बनाना व रिपेयर करना, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल, कारपेंटरी, मीडिया इंटरटेंनमेंट, ऑटोमोबाइल सर्विस व फूड बेवरेज सर्विस जैसी 25 तरह के रोजगारपरक कोर्स तैयार किये गये हैं. छात्र अपनी रुचि के अनुसार इनमें से कोई भी कोर्स कर सकेगा. इसके लिए स्थानीय थाने से फॉर्म लेकर छात्र आवेदन कर सकते हैं. कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने बताया कि कोलकाता पुलिस भी लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए किरण व गोल्ज जैसे कई तरह के कार्य करती है, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar