वहीं उत्तर 24 परगना की खड़दह सीट पर दिलचस्प मुकाबला है. यहां से वित्त मंत्री अमित मित्रा का मुकाबला माकपा नेता व राज्य के पूर्व वित्त मंत्री असीम दासगुप्ता से है. हावड़ा उत्तर में भी दिग्गजों की लड़ाई देखी जा सकती है. इस सीट से भाजपा की ओर से अभिनेत्री रूपा गांगुली, तृणमूल से क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला और कांग्रेस के संतोष पाठक चुनाव लड़ रहे हैं. बाली सीट से बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की बेटी वैशाली डालमिया भाग्य आजमा रही हैं. उनके खिलाफ राज्य के पूर्व मंत्री व माकपा नेता अंजन बेरा चुनाव लड़ रहे हैं.
Advertisement
कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला
कोलकाता: राज्य विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को कई कद्दावर नेताओं के भाग्य का फैसला होगा. सारधा चिटफंड घोटाले में जेल में बंद तृणमूल नेता मदन मित्रा कमरहट्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. वह अपने राजनीतिक कैरियर की सबसे मुश्किल लड़ाई में फंसे हैं. वहीं उत्तर 24 परगना की खड़दह सीट पर दिलचस्प […]
कोलकाता: राज्य विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को कई कद्दावर नेताओं के भाग्य का फैसला होगा. सारधा चिटफंड घोटाले में जेल में बंद तृणमूल नेता मदन मित्रा कमरहट्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. वह अपने राजनीतिक कैरियर की सबसे मुश्किल लड़ाई में फंसे हैं.
विधाननगर सीट से कांग्रेस नेता व वरिष्ठ वकील अरुणाभ घोष चुनाव लड़ रहे हैं. भाटपाड़ा सीट से तृणमूल के अर्जुन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. बागदा से मंत्री उपेंद्र नाथ विश्वास चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि हाबरा से मौजूदा खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक किस्मत आजमा रहे हैं. बीजपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुकुल राय के बेटे शुभ्रांशु राय चुनाव लड़ रहे हैं. उत्तर दमदम से स्वास्थ्य व कानून राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य मैदान में हैं. दमदम केंद्र से तृणमूल कांग्रेस के नेता व पर्यटन मंत्री ब्रात्य बसु चुनाव लड़ रहे हैं. राजारहाट न्यूटाउन विधानसभा क्षेत्र से विधाननगर नगर निगम के मेयर सब्यसाची दत्ता, विधाननगर से सुजित बोस, राजारहाट गोपालपुर से मंत्री पुर्णेेंदू बसु और उलबेड़िया पूर्व से मंत्री हैदर अली सफवी किस्मत आजमा रहे हैं.
केंद्रीय बलों की 672 कंपनियां रहेंगी तैनात
चुनाव आयोग के मुताबिक इस चरण के मतदान के लिए केंद्रीय बलों की 672 कंपनियां तैनात रहेंगी. उत्तर 24 परगना के पुलिस अधीक्षक के अधिकार क्षेत्र में 257 कंपनियां, बैरकपुर कमिश्नरेट इलाके में 137 कंपनियां और विधाननगर इलाके में 51 कंपनियां तैनात रहेंगी. हावड़ा ग्रामीण क्षेत्र में 152 कंपनियां और हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट में 75 कंपनियां तैनात रहेंगी.
केंद्रीय बल के अलावा राज्य पुलिस के 22 हजार जवान भी तैनात रहेंगे. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिव्येंदू सरकार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पहली बार चौथे चरण के विधानसभा क्षेत्रों में रात्रि गश्त की व्यवस्था की गयी है. मुख्य रूप से केंद्रीय बल के जवान संवेदनशील इलाके में गश्त लगा रहे हैं. यह गश्त शुक्रवार रात से ही शुरू हो गयी है. इसके अलावा उत्तर 24 परगना और हावड़ा में नदीपथ होने के कारण गश्त नदीपथ में भी लगायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement