19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस व मिनी बस हड़ताल आज

किराया बढ़ाने के लिए दबाव बनाने की कवायद हड़ताल से निबटने की तैयारी में सरकार कोलकाता : किराया बढ़ाने की मांग में बस आपरेटरों ने सोमवार को 24 घंटे की बस व मिनी बस हड़ताल का एलान किया है. ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट, बंगाल बस सिंडिकेट, ऑल बंगाल बस-मिनी बस कोआर्डिनेशन कमेटी, नॉर्थ बंगाल […]

किराया बढ़ाने के लिए दबाव बनाने की कवायद

हड़ताल से निबटने की तैयारी में सरकार

कोलकाता : किराया बढ़ाने की मांग में बस आपरेटरों ने सोमवार को 24 घंटे की बस व मिनी बस हड़ताल का एलान किया है.

ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट, बंगाल बस सिंडिकेट, ऑल बंगाल बस-मिनी बस कोआर्डिनेशन कमेटी, नॉर्थ बंगाल ऑपरेटर्स ऑनर्स कोआर्डिनेशन कमेटी और मिनी बस ऑपरेटर्स कोआर्डिनेशन कमेटी के एलान पर लगभग 49 हजार बस व मिनी बस सड़कों पर नहीं उतरेंगी.

ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के सचिव साधन दास व संयुक्त सचिव तपन बनर्जी ने बताया कि पिछले एक वर्ष में डीजल की कीमतों में 16 बार वृद्धि हुई है, लेकिन बस किराया नहीं बढ़ा है.

23 दिसंबर को ट्रांसपोर्ट आपरेटरों ने परिवहन मंत्री मदन मित्र को ज्ञापन देकर बस किराया बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन उसके बाद भी बस किराया नहीं बढ़ाया गया. अब हमारे पास हड़ताल के सिवा कोई विकल्प नहीं है. परिवहन मंत्री ने बस किराया बढ़ाने से इनकार कर दिया है.

उधर, राज्य सरकार ने बस हड़ताल से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है. परिवहन मंत्री मदन मित्र ने कहा कि सरकार शहर में एक हजार अतिरिक्त जेएनएनयूआरएम बसें चलायेगी. इसके अलावा 100 वोल्वो बसों को हवाई अड्डे और हावड़ा स्टेशन पर रखा जायेगा. मित्र ने कहा कि वह सियालदह और हावड़ा स्टेशनों पर स्थिति को निजी तौर पर निगरानी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें