कोलकाता: क्रिसमस की रात महानगर में बस स्टैंड पर खड़ी महिला को जबरन मेटाडोर में चढ़ा कर ले भागने की कोशिश की गयी. बदमाश महिला का हाथ खींच कर कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गये.
जब वे कामयाब नहीं हुए तो रास्ते में धकेल कर भाग निकले. जख्मी हालत में पीड़िता ने पुलिस को जब घटना बतायी तब वायरलेस में सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क कर दिया गया. पुलिस ने बेगबागान क्रासिंग के पहले भवानीपुर थाने की पुलिस ने गाड़ी को रोक कर चालक कार्तिक दलोई व खलासी बाबाई बरुआ को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों से पूछताछ के बाद तीसरे आरोपी आशीष हाल्दार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों बेहला के शाखेर बाजार के रहनेवाले हैं. अदालत में पेश करने पर उनको पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
क्या था मामला : एसपी मुखर्जी रोड निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि परिवार के साथ घूम कर घर लौटने के दौरान बुधवार शाम वह रवींद्र सदन बस स्टैंड पर खड़ी थी. अचानक एक मेटाडोर उसके पास सिग्नल में आकर खड़ी हुई. उसमें सवार खलासी व हेल्पर उसे देख अश्लील बातें कहने लगे. विरोध करने पर उन्होंने उसका हाथ पकड़ लिया और गाड़ी में खींचने लगे. परिवारवालों के विरोध करने पर भी वे नहीं माने. अचानक सिग्नल ग्रीन होने पर वे चलती गाड़ी में उसे खींच कर बैठाने का प्रयास करने लगे. अपने इरादे में विफल होने पर वे उसे रास्ते में ही फेंक कर भाग निकले. शोर मचाते हुए अगले क्रासिंग में उसने पुलिस से मदद मांगी.