कोलकाता. रविवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय नारद न्यू द्वारा जारी स्टिंग ऑपरेशन पांचवें स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया गया. वीडियो में शहरी विकास मंत्री के साथ जिस वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सैयद मोहम्मद हुसैन मिर्जा का वीडियो जारी किया गया है, उसकी गिनती मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चहेते अफसरों में की जाती है. वीडियो में एसएसएच मिर्जा किसी रेस्टोरेंट में यह कहता दिखा रहे है कि तृणमूल सरकार के सभी मंत्रियों के लिए वह रुपये लेते हैं.
इसके साथ ही वह यह भी कहते हैं कि चुकी राज्य में लोकसभा (2014) का चुनाव है और चुनाव आयोग की नजर है इस लिए मंत्री खुद रुपये ना लेकर उन्हें इसकी जिम्मेदारी सौप देतें हैं. इस दौरान वे एक करोड़ रुपये के लिए वन सीआर कोड शब्द का इस्तेमाल करते हैं. सरकारी अमले में अपनी पहुंच का जिक्र करते हुए एसएमएच मिर्जा कहते हैं कि उनके कहने सपन देवनाथ को तृणमूल सरकार में मंत्री बनाया गया हालांकि इस दौरान वह यह भी कहते हैं कि उन्होंने इसके लिए पैसे भी दिये, लेकिन मंत्री पद के लिए किसे पैसा दिया इसका जिक्र वीडियो में नहीं है. वीडियो में सीबीआई पर भी प्रश्न चिन्ह लगा है.
भाजपा मुख्यालय में जारी नारद वीडियो में आइपीएस मिर्जा यह भी कहते दिखते हैं कि उनका एक दोस्त सीबीआइ में वरिष्ट अधिकारी है. उन्होंने मुकूल राय के साथ उसकी एक बैठक तय करावा दिया है. वीडियों में पुलिस अधिकारी अभिषेक बनर्जी का जिक्र करते हुए कहते हैं कि वह उनसे मिलकर सारा काम करा देंगे.