29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह में शामिल हुईं महानगर की प्रमुख हस्तियां

कोलकाता. प्रभात खबर के कॉफी टेबल बुक ‘शाइनिंग स्टार्स ऑफ बंगाल’ के विमोचन समारोह में महानगर की कई विशिष्ट हस्तियां शामिल हुईं. सभी ने कार्यक्रम की सराहना की. विशिष्ट अतिथियों में जगमोहन बागला, अंजनी कुमार पोद्दार, सुमन अग्रवाल, रक्षा बराड़िया, राम अवतार किल्ला, विधि किल्ला, ओमप्रकाश किल्ला, विकास दीवान, नीता दीवान, अमिता दीवान, हर्ष दीवान, […]

कोलकाता. प्रभात खबर के कॉफी टेबल बुक ‘शाइनिंग स्टार्स ऑफ बंगाल’ के विमोचन समारोह में महानगर की कई विशिष्ट हस्तियां शामिल हुईं.

सभी ने कार्यक्रम की सराहना की. विशिष्ट अतिथियों में जगमोहन बागला, अंजनी कुमार पोद्दार, सुमन अग्रवाल, रक्षा बराड़िया, राम अवतार किल्ला, विधि किल्ला, ओमप्रकाश किल्ला, विकास दीवान, नीता दीवान, अमिता दीवान, हर्ष दीवान, लक्ष्य दीवान, यथार्थ दीवान, देवांश दीवान, पार्वती देवी प्रसाद, वैशाली प्रसाद, आसिमा चोकर, सरिता प्रसाद, सुनीता श्रीवास्तव, अनीता गुप्ता, रुक्मिनेश श्रीवास्तव, रमेश शुक्ल, काशी नाथ सिंह, विजेंदर सिंह, अजय सिंह, जुगल किशोर झा, धनंजय सिंह, दीपक सिंह, विनोद सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, अनिल प्रकाश सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, ताड़क दत्त सिंह, कृष्णा सिंह, सुधीर सिंह, प्रभात सिंह, राजेंद्र मिश्र, रणवीर सिंह, शिव शंकर सिंह, शिव कुमार सिंह, रणविजय सिंह, विनोद तिवारी, अरविंद सिंह, रवि सिंह, अरुण सिंह, सौरभ गिरी, रमाशंकर गिरि, इंद्रजीत सिंह, अशोक डागा, गुलाब डागा, जय डागा, राजू अग्रवाल, विष्णु बागला, सूरज चोखानी, श्यामा अग्रवाल, उमा सरावगी, एपीएआइ के डीपी नाग, प्रज्ञान यूनिवर्सिटी के डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल, इंडिया फोरम सेंटर के नवरतन बोथरा, तिलोक चंद डागा, डॉलर इंडस्ट्रीज के विद्युत नाथ, राकेश संचेती, जगत सिंह टांटिया, अमर चंद दूगड़, तेज करन बोथरा, नरेंद्र लूनिया, आशीष झा, सेवा संसार के संजय हरलालका, किरण एडवर्टाइजिंग के गोपाल अग्रवाल, तरुण सेठिया, संजय छेत्री, शुभजीत चौधरी, पवन कजारिया, शबीरुद्दीन अहमद, मंजू बोथरा, रूपहली साड़ीज के दीप जैन, विपिन सिंह, नरनोलिया सिक्यूरिटीज के केएन नरनोलिया, ब्राइट एडवर्टाइजिंग के सुब्रत चक्रवर्ती, जीएस मार्केटिंग के प्रकाश शाह, लिंटास मीडिया के महेश मोटवानी और मणि सेन, गुडइमेज से सुजाता सेठ, वासू पब्लिसिटी से मुदित बागला, मार्क एडवर्टाइजिंग के सुशील कोठारी, स्टैंडर्ड पब्लिसिटी से कल्याण सरकार, ओरियंट पब्लिसिटी से अमित, गणेश शर्बत से अजय मिमानी, सीसीएम से किशन सिखवाल, जेजे कम्यूनिकेशंस से हर्ष झुनझुनवाला, बिंदु मीडिया से रमेश अग्रवाल, मेकब्रेन इंडिया से गौरांग अग्रवाल, रंजीत लूनिया, बुधमल मूनिया, राजेंद्र खंडेलवाल, दिलीप भुतोड़िया, आनंद जैन, राजकुमार बामलवा, महावीर ज्वेलर्स से विजय डावर, रिलीज माई एड से कमल लूनिया, एड लिंक से श्री संजीव, नेत्रदान महादान से रवि विष्णु चोमाल, महावीर प्रसाद रावत, ओंकार ग्रुप से प्रह्लाद गोयनका, आशा कॉम से डीएस लाहिड़ी, एनआइपीएस से श्री पाठक, ह्यूंदै से राहुल श्रीवास्तव, महिंद्रा से अमरेंद्र कुमार वर्मा, टीअआइजी से प्रोफेसर अरिंदम मुखर्जी, जेआइएस ग्रुप से तरणजीत सिंह, बीबी मीडिया से महेंद्र पांडेय तथा नैचरोवेदा हेल्थ वर्ल्ड से इलाही दाद खान, शाबताब खालिद, इंतखाब आलम और नाजनीन इंतखाब शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें