कोलकाता: हल्दिया पेट्रोकेमिकल लिमिटेड (एचपीएल) के शेयरों को बेचने की प्रक्रिया दिन-प्रतिदिन जटिल होती जा रही है. इस समस्या का समाधान निकालने के लिए सोमवार को एचपीएल के पुनर्विकास के लिए बनी मंत्री समूह की बैठक हुई. बैठक में राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी, उद्योग व वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी, बिजली मंत्री मनीष गुप्ता, वित्त मंत्री अमित मित्र उपस्थित रहें.
गौरतलब है कि एचपीएल के शेयरों को बेचने के लिए राज्य सरकार ने निविदा आमंत्रित की थी और इसे खरीदने के लिए सिर्फ इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) ने ही निविदा जमा की थी. इसके बाद आइओसी को शेयर बेचने से पहले चटर्जी ग्रुप को राज्य सरकार ने प्रस्ताव देने को कहा था, लेकिन यह मामला अब और जटिल हो गया है. क्योंकि शेयरों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है और हाइकोर्ट ने शेयरों की बिक्री पर रोक लगा दी है. इस समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार अब कोई नया रास्ता निकालने में जुटी है.
बैठक के बाद मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि एचपीएल के शेयरों की बिक्री में पैदा हुई समस्या के समाधान के लिए बैठक बुलायी गयी थी. हालांकि इस संबंध में अंतिम फैसला मंगलवार को एचपीएल के बोर्ड मीटिंग में की जायेगी. इसके साथ ही राज्य सरकार ने एचपीएल के इस अवस्था के कारणों को भी ढूंढने में जुट गयी है और वाममोरचा कार्यकाल के दौरान नेप्था की खरीद-बिक्री के हिसाब की भी जांच की जायेगी.