इससे उनकी पार्टी को कोइ फर्क नहीं पड़ेगा़ सत्ता में आने के बाद से वह लगातार राज्य में विकास कर रही हैं. राज्य के लोग विकास को देखकर वोट देंगे ना कि गंठबंधन को देखकर. ममता बनर्जी ने आगे कहा कि इस गंठबंधन की ना तो कोई नीति है और ना ही कोई सिद्धांत. यह एक अवसरवादी गंठबंधन है और राज्य के लोग इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे़ दरअसल कांग्रेस का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो गया है़ वास्तविकता यह है कि तृणमूल कांग्रेस ही असली कांग्रेस है़.
माकपा और कांग्रेस के नेता गंठबंधन -गंठबंधन का नाटक खेल रहे हैं और राज्य की जनता सबकुछ जानती है़ उन्होंने कहा कि उनके सत्ता में आने के बाद राज्य का इतना विकास हुआ कि इतना चौंतीस साल के वाम मोरचा शासन काल में नहीं हुआ़ उन्होंने कहा कि इस अवसरवादी गंठबंधन के होने से वह काफी खुश हैं.

