मालदा: राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने माकपा तथा कांग्रेस के गंठबंधन पर जमकर हमला बोला़ वह यहां चुनाव प्रचार के लिए आयी हुई थी़ं मालदा में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने खासकर कांग्रेस पर करारा प्रहार किया और कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा सबके सामने आ […]
मालदा: राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने माकपा तथा कांग्रेस के गंठबंधन पर जमकर हमला बोला़ वह यहां चुनाव प्रचार के लिए आयी हुई थी़ं मालदा में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने खासकर कांग्रेस पर करारा प्रहार किया और कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा सबके सामने आ गया है़ कल तक जो पार्टियां आपस मे लड़ रही थीं अब वही तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ एक हो गयी हैं.
इससे उनकी पार्टी को कोइ फर्क नहीं पड़ेगा़ सत्ता में आने के बाद से वह लगातार राज्य में विकास कर रही हैं. राज्य के लोग विकास को देखकर वोट देंगे ना कि गंठबंधन को देखकर. ममता बनर्जी ने आगे कहा कि इस गंठबंधन की ना तो कोई नीति है और ना ही कोई सिद्धांत. यह एक अवसरवादी गंठबंधन है और राज्य के लोग इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे़ दरअसल कांग्रेस का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो गया है़ वास्तविकता यह है कि तृणमूल कांग्रेस ही असली कांग्रेस है़.
माकपा और कांग्रेस के नेता गंठबंधन -गंठबंधन का नाटक खेल रहे हैं और राज्य की जनता सबकुछ जानती है़ उन्होंने कहा कि उनके सत्ता में आने के बाद राज्य का इतना विकास हुआ कि इतना चौंतीस साल के वाम मोरचा शासन काल में नहीं हुआ़ उन्होंने कहा कि इस अवसरवादी गंठबंधन के होने से वह काफी खुश हैं.
राज्य के लोगों को तो इस सच्चाई की जानकारी हो गयी़ इस दौरान उन्होंने भाजपा की भी जमकर आलोचना की़ उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में झूठे वादे कर नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री बन गये. उनका दो साल का शासन हो चुका है और इस दौरान वह पूरी तरह से विफल रहे हैं. उन्होंने जो भी वादे किये थे, उसे पूरा नहीं किया़ अपने 40 मिनट के भाषण में उन्होंने जहां एक ओर अपने द्वारा राज्य के साथ ही मालदा में भी किये गये विकास कार्यों की जानकारी दी, वहीं विरोधियों पर भी निशाना साधते रहीं. इससे पहले मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये थे़ ममता बनर्जी के साथ पार्टी के जिला प्रभारी शुभेंदू अधिकारी भी उपस्थित थे़ ममता बनर्जी ने जिले से अपने सभी उम्मीदवारों का परिचय भी मतदाताओं से कराया़