13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी साइकिल के बदले छात्राओं से 200 रुपये की वसूली

कुंदन झा हावड़ा. उत्तर हावड़ा के बांधाघाट मोड़ स्थित श्री हनुमान बालिका विद्यालय के छात्राओं से सरकारी योजना के तहत साइकिल देने के बदले प्रत्येक छात्राओं से 200 रुपये लिये जा रहे हैं. इसके लिए छात्राओं को स्कूल की ओर से कोई स्लीप नहीं दिया जा रहा है. सिर्फ एक सफेद कागज में रुपये देने […]

कुंदन झा

हावड़ा. उत्तर हावड़ा के बांधाघाट मोड़ स्थित श्री हनुमान बालिका विद्यालय के छात्राओं से सरकारी योजना के तहत साइकिल देने के बदले प्रत्येक छात्राओं से 200 रुपये लिये जा रहे हैं. इसके लिए छात्राओं को स्कूल की ओर से कोई स्लीप नहीं दिया जा रहा है. सिर्फ एक सफेद कागज में रुपये देने वालन नाम की इंट्री की जा रही है.

रुपये लेने का कारण छात्राओं द्वारा पूछे जाने पर बताया जा रहा है कि साइकल स्कूल तक लाने में मुटिया व गाड़ी का खर्च है, इसलिए 200 रुपये लिये जा रहे हैं. छात्राओं ने बताया कि ये रुपये स्कूल के नन टीचिंग स्टाफ दीपक रजक ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार स्कूल में छात्राओं की संख्या 546 है. प्रत्येक छात्राओं से 200 रुपये ली जा रही हैं, तो कुल एक लाख 92 हजार 200 रुपये ( 1,09200 रुपये) स्कूल के हाथ लगेगी.

स्कूल की एक छात्रा रौशनी सिंह ने बताया कि पहले 50 रुपये मांगा गया. फिर 100 रुपये व बाद में 200 रुपये सभी को देने के लिए कहा गया है. अब तक 427 छात्राओं को साइकिल मिल चुकी है, जबकि 119 छात्राओं को साइकिल देना बाकी है. अन्य छात्राओं ने बताया कि साइकिल मिलने के बाद भी 300 रुपये खर्च होंगे. स्कूल से साइकिल स्थानीय एक दुकान में भेजा जायेगा. यहां साइकिल के पुरजों को जोड़कर छात्राओं के हाथ सौंपी जायेगी. पुरजे जोड़ने के लिए 300 रुपये यहां भी छात्राओं से ली जायेगी.

छात्राओं से साइकिल के बदले में 200 रुपये लेने की बात झूठ है. यह सरासर बेबुनियाद व गलत बात है. अगर ऐसा है तो छात्राओं को सामने लाकर पूछताछ की जाये. अब तक 427 को साइकिल दी जा चुकी है.
सोमा दास, प्रिसिंपल
शिक्षा के मंदिर में ही धांधली हो रही है. शिक्षा का पाठ पढ़ाने वाले ही गलत काम कर रहे हैं. हमारे बच्चों का भविष्य किसके हाथों में है. यह चिंता का विषय है. ये शिक्षक व शिक्षिकाएं बच्चों को क्या शिक्षा देंगे.
उमेश राय, हावड़ा डिस्ट्रिक्ट गार्जियन एसोसिएशन, अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें