नवान्न के पास टैंकर पलटा
हावड़ा: द्वितीय हुगली सेतु के पहले अप्रोच रोड पर मंगलवार सुबह 10 बजे एक टैंकर पलट गया. टैंकर के पलटने से अप्रोच रोड के दोनों लेन को बंद करना पड़ा. वनस्पति लदा यह टैंकर हल्दिया से कोलकाता जा रहा था. नवान्न से घटनास्थल बेहद करीब होने की वजह से ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के बीच […]
हावड़ा: द्वितीय हुगली सेतु के पहले अप्रोच रोड पर मंगलवार सुबह 10 बजे एक टैंकर पलट गया. टैंकर के पलटने से अप्रोच रोड के दोनों लेन को बंद करना पड़ा. वनस्पति लदा यह टैंकर हल्दिया से कोलकाता जा रहा था.
नवान्न से घटनास्थल बेहद करीब होने की वजह से ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के बीच खलबली मच गयी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पहले दोनों लेन को बंद करते हुए दमकल विभाग को खबर दी. टैंकर के पलटने से वनस्पति सड़कों पर फैल गयी थी. युद्ध स्तर पर सड़कों की सफाई शुरू हुई. दमकल विभाग के घंटों मशक्कत के बाद सड़क पर गिरे वनस्पति को हटाया जा सका.
कैसे घटी घटना
द्वितीय हुगली सेतु के पहले अप्रोच रोड पर टर्निग लेने के दौरान टैंकर अचानक पलट गया. जानकारी के मुताबिक, टैंकर की गति तेज थी व चालक ने तेज गति में ही ब्रेक लगा दी. ब्रेक लगते ही टैंकर सड़क के बीचो-बीच पलट गया. इस घटना में टैंकर के चालक व खलासी को मामूली चोट लगी है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. सड़क पर गिरे वनस्पति को पहले पानी से साफ करने को कोशिश की गयी, लेकिन सड़क पर फिसलन ज्यादा होने की वजह से बेलचा से सड़क पर गिरे वनस्पति को खरोच-खरोच कर निकाला गया. इसके बाद बालू व लकड़ी का बुरादा सड़क पर फेंका गया. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि चूंकि अप्रोच रोड की यह जगह पूरी तरह यू टर्न है, इसलिए सड़क पर से फिसलन को हटाना बहुत जरूरी था.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










