कोलकाता: राज्य सरकार महानगर के बिल्कुल सटे हावड़ा जिले के प्रत्येक घर में बिजली प्रदान करने की योजना पर कार्य कर रही है. दिसंबर के अंत तक योजना का कार्य पूरा हो जायेगा. दिसंबर के अंत तक हावड़ा जिले के घर-घर में बिजली की आपूर्ति होगी. यह दावा पश्चिम बंगाल बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक नारायण स्वरूप निगम ने किया है.
उन्होंने बताया कि हावड़ा जिले के शहरी क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सीईएससी द्वारा की जाती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य सरकार बिजली आपूर्ति करती है. जिले में अभी भी आठ हजार परिवार ऐसे हैं, जिन्हें बिजली उपलब्ध नहीं है.
जिले के सभी घरों में बिजली पहुंचाने के लिए दो वर्ष पहले ही योजना शुरू हुई थी, जो अब खत्म होनेवाली है. दिसंबर के अंदर जिले के प्रत्येक घर में बिजली उपलब्ध होगी. केंद्र सरकार की राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत इस योजना पर कार्य हो रहा है, जिस पर कुल 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें से 90 फीसदी केंद्र सरकार व 10 फीसदी राज्य सरकार खर्च करेगी.