गया था चंदा लेने, पर लूट लिया घर
कोलकाता: पंडित के वेश में चंदा लेने के बहाने एक कॉलोनी के फ्लैट में घुस कर लाखों के जेवरात लूट कर एक बदमाश भाग निकला. घटना पाटुली इलाके के एनएससी बोस रोड के रथतल्ला में स्थित नारायण अपार्टमेंट में मंगलवार सुबह घटी. बदमाश ने चाकू दिखा कर घटना को अंजाम दिया. पीड़िता का नाम जईता […]
कोलकाता: पंडित के वेश में चंदा लेने के बहाने एक कॉलोनी के फ्लैट में घुस कर लाखों के जेवरात लूट कर एक बदमाश भाग निकला. घटना पाटुली इलाके के एनएससी बोस रोड के रथतल्ला में स्थित नारायण अपार्टमेंट में मंगलवार सुबह घटी. बदमाश ने चाकू दिखा कर घटना को अंजाम दिया. पीड़िता का नाम जईता चौधरी (37) है. वारदात के समय महिला घर में अकेली थी. घटना के एक दिन बाद पाटुली थाने में आकर उसने इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
अपने बयान में पीड़िता जईता चौधरी ने पुलिस को बताया कि रथतल्ला क्रासिंग के निकट स्थित नारायण अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले में वह रहती है. मंगलवार सुबह 10.30 बजे के करीब उसके पति घर से बाहर काम के सिलसिले में निकले थे. इसके कुछ ही देर बाद एक व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया. वह सफेद धोती, गंजी व टीका लगाये पंडित के वेश में था. उसके पास एक थैली भी मौजूद था.
उसने देशप्रिय पार्क के पास स्थित साई नाथ के मंदिर में भारी बड़ा यज्ञ होने की बात कही. उस यज्ञ में मदद के लिए ग्यारह रुपये चंदा मांग रहा था. जईता का आरोप है कि उस व्यक्ति को चंदा देने के लिए वह कमरे के बाहर उसे खड़ा रहने की बात कह कर चंदा के रुपये लेने के लिए घर के अंदर घुसी थी. कमरे में किसी के नहीं होने की बात जान कर वह व्यक्ति भी अंदर घुस गया और दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद अपने पास मौजूद बैग से चाकू निकाल कर कत्ल कर देने की धमकी देते हुए उसके आलमारी से एक सोने की चेन, एक कान की बाली, दो हीरा जड़ित सोने का रिंग और दो बाली के साथ कुछ रुपये लेकर वहां से भाग निकला. उस समय दहशत के कारण वह शोर नहीं मचा सकी. एक दिन बाद थाने में आकर उसने इसकी शिकायत दर्ज करायी.
डीसी (यादवपुर) संतोष पांडे ने कहा कि पुलिस को वहां के सुरक्षा गार्ड ने सोमवार को एक पंडित के फ्लैट के अंदर जाने व वहां से बाहर निकलने की बात को सच बताया. उसने कहा कि किसी तरह का शोर शराबा नहीं सुनने के कारण उसे उस व्यक्ति पर शक नहीं हुआ. लेकिन दोबारा उस व्यक्ति को देखने पर वह उसे पहचान लेगा. फिलहाल पीड़िता व सुरक्षा गार्ड के बताये हुलिये से स्केच बनाकर वह पुलिस उस व्यक्ति को दबोचने की कोशिश कर रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










