कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज जघन्य निर्भया सामूहिक बलात्कार की पीड़िता को याद किया. इस घटना ने 2012 में देश को हिला कर रख दिया था. बनर्जी ने ट्वीट किया कि जघन्य दिल्ली घटना के तीन साल पूरा होने पर निर्भया को याद कर रही हूं. हम उसकी क्षति की भरपाई नहीं कर सकते लेकिन सरकार को हर तरीके से उसके परिवार के साथ खड़ा रहना चाहिए.
तीन साल पहले आज के दिन दक्षिण दिल्ली में एक चलती हुयी बस में 23 वर्षीय एक लड़की पर एक किशोर सहित छह लोगों ने हमला किया था और उसके साथ बलात्कार किया था. निर्भया को सिंगापुर के अस्पताल ले जाया गया था लेकिन 13 दिन बाद 29 दिसंबर 2012 को उसकी मृत्यु हो गयी थी.