– शॉर्ट स्ट्रीट कांड
– घटना के बाद से था फरार
कोलकाता : शॉर्ट स्ट्रीट कांड में कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग ने गुरुवार को विवादित जमीन को बेचनेवाले राजेश धमानी को गिरफ्तार किया. घटना के बाद से पुलिस को उसकी तलाश थी. दक्षिण कोलकाता के साउथ सिटी इलाके के आसपास एक गुप्त ठिकाने से उसे दबोचा गया.
बताया जा रहा है कि 9ए शॉर्ट स्ट्रीट में जो विवादित जमीन है. पहले उसका मालिकाना हक हर्टलाइन स्टेट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के पास था. इसी कंपनी ने उस जमीन को महानगर के व्यापारी संजय सुरेका के पास बेचा था. इसी कंपनी का निदेशक राजेश धमानी था.
जानकारी के मुताबिक, मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके पराग मजमुदार ने ही हर्टलाइन कंपनी की गठन की थी, जिसके तीन निदेशकों में राजेश धमानी भी एक था. 9ए शॉर्ट स्ट्रीट में हमला करने की साजिश में राजेश भी बराबर का हिस्सेदार था. जांच में उसका नाम आने के बाद से हावड़ा के गोलाबाड़ी स्थित अपने घर और साउथ कोलकाता स्थित अपने दफ्तर से वह फरार था.
इधर, रियल स्टेट व्यापारी पराग मजमुदार को बैंकशाल कोर्ट ने 26 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस का आरोप है कि पराग पूछताछ में बातें छिपा रहा है.