29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थम गया प्रचार का शोर

हर प्रत्याशी ने झोंक दी पूरी ताकत अंतिम समय में आसनसोल/बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के तीन व कुल्टी नगरपालिका के एक वार्ड में 22 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर बीते 25 दिनों से जारी प्रचार का शोर बुधवार को अपराह्न् तीन बजे थम गया. बुधवार की सुबह से लेकर दोपहर तक सभी […]

हर प्रत्याशी ने झोंक दी पूरी ताकत अंतिम समय में

आसनसोल/बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के तीन व कुल्टी नगरपालिका के एक वार्ड में 22 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर बीते 25 दिनों से जारी प्रचार का शोर बुधवार को अपराह्न् तीन बजे थम गया.

बुधवार की सुबह से लेकर दोपहर तक सभी वार्डो में विभिन्न राजनीति दलों के प्रत्याशियों ने पूरी ताकत लगाते हुए प्रचार किया और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की. कहीं रैली आयोजित की गयी तो कहीं सभा.

आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या एक में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी सपन मुखर्जी के समर्थन में माइकिंग की गयी व रैली का आयोजन किया गया. पूरे इलाके का भ्रमण कर रैली समाप्त हुई. वार्ड एक से कांग्रेस प्रत्याशी संजीत चटर्जी के समर्थन में कांग्रेस की ओर से कई सभाओं का आयोजन किया गया.

आकाश मुखर्जी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. आरएसपी प्रत्याशी अरूण माजी के समर्थन में रैली और माइकिंग भी जोरों पर रही. निर्दल प्रत्याशी रजनी श्रीवास्तव ने समर्थकों ने भी समर्थन में रैली निकाल कर विभिन्न क्षेत्रों के मतदाताओं से समर्थन मांगा.

वार्ड संख्या छह में तृणमूल प्रत्याशी गुरुदास चटर्जी के समर्थन में प्रचार अभियान जोरों पर रहा. माइकिंग व रैली कर मतदाताओं से विकास के लिए मत की अपील की गयी. माकपा प्रत्याशी लूसी टोप्पो के समर्थन में माइकिंग और सभा की गयी. कांग्रेस प्रत्याशी विंसेट विलर के समर्थन में रैली और सभा के साथ माइकिंग कर प्रचार किया गया. कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे. भाजपा प्रत्याशी उत्पल कोनार व निर्दल बापी राय के समर्थन में माइकिंग जम कर हुई.

वार्ड संख्या 47 में तृणमूल प्रत्याशी मिलन मंडल के समर्थन में वैगन से रैली निकाली गयी. रैली में पार्षद पवित्र माजी, उत्पल सेन, अशोक रूद्र, राखी मुखर्जी, मोहम्मद समीर, सुभाष प्रसाद, लालमूनी उपाध्याय, गंगा सेनगुप्ता, कल्याण दासगुप्ता, विनय मिश्र आदि मौजूद रहे.

रैली ने पूरे वार्ड का भ्रमण किया. कांग्रेस प्रत्याशी राम प्यारे प्रसाद के समर्थन में वैगन स्थित बर्न स्टैंडर्ड गेट पर सभा की गयी. मौके पर हरजीत सिंह, पार्षद शिव प्रसाद बर्मन, आकाश मुखर्जी, शशि दूबे, उत्तम चक्रवर्ती, जीवन चटर्जी, प्रदीप गिरि, महेश अग्रवाल, उमा चटर्जी, मृत्युंजय सरूपा, हरदेव सिंह, सभापति सिंह आदि मौजूद थे. भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र कुमार शर्मा के समर्थन में सभा का आयोजन किया गया. नेता पवन कुमार सिंह मुख्य रुप से उपस्थित थे. आरएसपी प्रत्याशी अमल मंडल और निर्दल अतनू माजी की ओर से प्रचार माइकिंग से ही किया गया.

डीसीआरसी एसडीओ कार्यालय में ही

नगर निगम के तीन व नगरपालिका के एक वार्ड के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए डीसीआरसी एसडीओ कार्यालय में ही होगा. एसडीओ स्वयं रिटनिंग अधिकारी भी होंगे. स्ट्रोंग रूम एसडीओ कार्यालय में ही होगा और मतगणना 25 नवंबर को एसडीओ कार्यालय के नये सभाकक्ष में होगी.

11 टेबल पर चार राउंड में मतगणना की प्रक्रिया चलेगी. उक्त जानकारी एसडीओ अमिताभ दास ने दी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. पुलिस द्वारा सकरे रास्तों में मोटरसाइकिल से गश्ती लगायी जायेगी. प्रत्येक बूथ पर आर्म्स और लाठी पुलिस के साथ प्रत्येक मतदान केंद्र में पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे. मतदाता पहचान पत्र नहीं रहने पर 12 वैक्लिप सचित्र प्रमाण पत्र से मतदान दिया जा सकता हैं.

चुनाव के दौरान सुरक्षा विषयों को लेकर एसडीओ ने पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा की. बैठक में एसडीओ अमिताभ दास, एडीसीपी (वेस्ट) सुब्रत गांगुली, एसीपी (सेंट्रल) शौभनिक मुखर्जी, आसनसोल दक्षिण थाना सीआई, थानेदार, हीरापुर थानेदार आदि संग अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें