29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमसी के ‘फैलिन’ में ध्वस्त दो कांग्रेसी पिलर

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के तीन वार्डो में 22 नवंबर को हो रहे उपचुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व द्वारा उठाये गये राजनीतिक तूफान ‘फैलिन’ में बुधवार को कांग्रेस के मुख्य पिलर व उपमेयर अमरनाथ चटर्जी व बोरो कमेटी तीन की चेयरपर्सन रीता विश्वास भी बह गयी. कोलकाता स्थित तृणमूल कांग्रेस भवन में उन्होंने […]

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के तीन वार्डो में 22 नवंबर को हो रहे उपचुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व द्वारा उठाये गये राजनीतिक तूफान ‘फैलिन’ में बुधवार को कांग्रेस के मुख्य पिलर व उपमेयर अमरनाथ चटर्जी व बोरो कमेटी तीन की चेयरपर्सन रीता विश्वास भी बह गयी.

कोलकाता स्थित तृणमूल कांग्रेस भवन में उन्होंने पार्टी महासचिव मुकुल राय की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होने की घोषणा की.

पार्टी सूत्रों के अनुसार बुधवार को उपमेयर श्री चटर्जी तथा बोरो कमेटी तीन की चेयरपर्सन श्रीमती विश्वास अलग-अलग कोलकाता पहुंचे. योजना के अनुसार उन्हें दोपहर में पार्टी की सदस्यता पार्टी महासचिव श्री राय के माध्यम से दी जानी थी. लेकिन श्री राय पार्टी के अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त रहे.

कृषिमंत्री मलय घटक भी सायं पांच बजे तक अपने कार्यालय में रहे. इसके बाद संध्या सात बजे दोनों को औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया गया. राष्ट्रीय महासचिव श्री राय से कृषि मंत्री श्री घटक ने उनका परिचय करा औपचारिकता निभायी.

उपमेयर श्री चटर्जी व श्रीमती विश्वास के प्रतिनिधि सुब्रत विश्वास ने दोनों के पार्टी में शामिल होने की पुष्टि की. दोनों ने कहा कि राज्य का विकास मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी तेजी से कर रही है.

आसनसोल में यह आम जनता के सामने है. कांग्रेस पार्टी नेतृत्व जन भावना को समझने में असफल रही है. उसने बोर्ड से समर्थन वापस लेने की घोषणा कर दी. वे अपने मतदाताओं की भावनाओं से जुड़े है.

उन्होंने विकास के नाम पर वोट मांगें थे. इस स्थिति में उन्होंने पार्टी छोड़ कर तृणमूल में शामिल होने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि आसनसोल में विकास और तेज गति से होगा. दूसरी ओर पार्टी के वर्दवान जिला कार्यकारी अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू का कहना है कि गुरुवार को कोलकाता के तृणमूल भवन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री श्री राय इसकी अधिकारिक घोषणा करेंगे.

कुछ दिन पहले तृणमूल में शामिल हुए कांग्रेस के तीन पार्षद दयामय राय, माधव घोष, रूपा बाउरी, फारवर्ड ब्लॉक के पार्षद अरुण मंडल को भी तृणमूल भवन में उपस्थित होना होगा. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के पांच और पार्षद पार्टी में शामिल होने जायेंगे. इनमें मेयर परिषद सदस्य रवि उल इस्लाम मुख्य हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल होने की कुछ औपचारिकता होती है. सभी औपचारिकता गुरुवार को पूरी की जायेंगी.

पार्षद अंजना के आवास पर बैठक

नर्सिग बांध स्थित वार्ड 40 के पार्षद अंजना शर्मा के आवास में कांग्रेस के चार पार्षदों की बैठक बुधवार की शाम को हुई. बैठक में श्रीमती शर्मा, बोरो कमेटी चार के चेयरमैन मानस दास, पार्षद शिवदास चटर्जी, पार्षद गुलाम सरवर मौजूद थे. पार्षदों ने इस संबंध में कोई टिप्पणी करने से इंकार करते हुये कहा कि वे सिर्फ चाय पीने के लिए जमा हुए थे.

लेकिन सूत्रों के अनुसार उन्होंने मौजूदा राजनीतिक स्थिति की समीक्षा की. कांग्रेस के निर्दल समर्थक सहित 12 पार्षद थे. इनमें से शनिवार को दो पार्षद दयामय राय व माधव घोष ने तथा रविवार को रुपा बाउरी ने सदस्यता ली. बुधवार को उपमेयर श्री चटर्जी व श्रीमती विश्वास ने सदस्यता ली. कुल पांच विकेट गिर चुके हैं.

चार ने अलग बैठक की. इसके बाद सिर्फ तीन पार्षद बच जाते हैं. इनमें नूर रफत, रविउल इस्लाम तथा शिव प्रसाद बर्मन शामिल है. तृणमूल की माने तो तीन पार्षद की टीम श्री इस्लाम के नेतृत्व में गुरुवार को तृणमूल की सदस्यता ले रही है. शेष चार पार्षदों को रविवार को पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें