कोलकाता: एक नवजात की मौत के बाद करया इलाके में चिकित्सकों के खिलाफ परिजनों ने नर्सिग होम में जम कर तोड़फोड़ की. घटना करया के रिगल नर्सिग होम में शुक्रवार सुबह घटी.
जानकारी के मुताबिक करया इलाके की रहने वाली एक महिला मंगलवार को यहां बच्चे को जन्म देने के लिए भरती हुई थी. बुधवार को उसने स्वस्थ बच्चे को जन्म दी. पीड़िता का आरोप है कि गुरुवार को बच्चे को दूध पीने में दिक्कत हो रही थी. उस समय कोई डॉक्टर नर्सिग होम में मौजूद नहीं था. जिसके कारण चिकित्सा के अभाव में उसके बच्चे ने दम तोड़ दिया. उसके घरवालों को इसकी खबर मिलने पर वहां काफी हंगामा मचाया गया. चिकित्सा में लापरवाही के आरोप में स्थानीय लोगों ने जमकर तोड़फोड़ भी किया.
इस घटना के बाद करया थाने में नर्सिग होम प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अस्पताल प्रबंधन ने घटना के समय कोई डॉक्टर मौजूद नहीं होने की बात स्वीकार की है. जिसके बाद दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. मामले की जांच की जा रही है.