29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुदान से फिल्में आसान : जोएना

कोलकाता: सार्वजनिक अनुदान से पोलैंड में फिल्म बनाना काफी आसान होता है, क्योंकि वहां फंड की कमी नहीं होती है. ये बातें बुधवार को पॉलिश फिल्म निर्माता जोएना कॉस-क्राउज ने 19वें कोलकाता फिल्मोत्सव के दौरान आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि यूरोप व भारत, दोनों ही देशों में अब अमेरिकी देशों की भांति […]

कोलकाता: सार्वजनिक अनुदान से पोलैंड में फिल्म बनाना काफी आसान होता है, क्योंकि वहां फंड की कमी नहीं होती है. ये बातें बुधवार को पॉलिश फिल्म निर्माता जोएना कॉस-क्राउज ने 19वें कोलकाता फिल्मोत्सव के दौरान आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि यूरोप व भारत, दोनों ही देशों में अब अमेरिकी देशों की भांति फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है.

पोलैंड व भारत में अब हॉलीवुड के तर्ज पर फिल्में बनायी जा रही हैं, लेकिन मध्य यूरोपियन देशों की स्थिति में बदलाव किया जा रहा है. यह यूरोप में एक समस्या है, उनके अनुसार भारत की भी यह समस्या है. फिल्म बनानेवाले निर्माता व वितरक दोनों ही अमेरिकन फिल्मों के फॉर्मेट का अपनाना चाहते हैं.

गौरतलब है कि उनकी फिल्म ‘ पापुस्जा’ इस महोत्सव में दिखायी जा रही है, इस फिल्म के निर्देशन में उनके पति क्रिस्जोफ क्रॉज ने भी उनका साथ दिया है.

इस फिल्म की खासियत यह है कि यह आधुनिक युग की ब्लैक एंड ह्वाइट फिल्म है. उन्होंने कहा कि फिल्में बनाना उनका शौक है और वह कुछ अलग ही करना चाहते हैं. साथ ही दर्शक भी एक फॉर्मेट के फिल्म देख कर ऊब गये हैं और उनको भी फिल्मों में कुछ नयापन चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें