कोलकाता: ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन 14 नवंबर को इन अटकलों के बीच कोलकाता का दौरा करेंगे कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे कि नहीं.
राज्य सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि कैमरन कोलकाता के जोका इलाके में भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) के प्रबंधन छात्रों और पूर्व छात्रों के साथ एक सवाल-जवाब सत्र में शिरकत करेंगे. अपने छह घंटे के कोलकाता दौरे के दौरान कैमरन यहां आकाशवाणी और एक ब्रिटिश ब्रॉडकास्ट चैनल को विशेष साक्षात्कार :एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: देंगे. कोलंबो रवाना होने से पहले कैमरन ‘भारतीय संग्रहालय’ का भी दौरा करेंगे और उसके जीर्णोद्धार का काम देखेंगे. वह यहां एक गैर-सरकारी संगठन से भी रुबरु होंगे.