ePaper

प्रदर्शित होंगी 189 फिल्में

11 Nov, 2013 3:08 am
विज्ञापन
प्रदर्शित होंगी 189 फिल्में

19वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भाग लेंगे 63 देश कोलकाता : बंगाल के ब्रैंड एम्बासैडर शाहरुख खान के विलंब से पहुंचने के कारण शाम पांच बजे की बजाय भले ही 19वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का उदघाटन 40 मिनट देर से हुआ हो, पर उदघाटन समारोह की भव्यता और भावनाओं की सादगी से फिल्मोत्सव की […]

विज्ञापन

19वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भाग लेंगे 63 देश

कोलकाता : बंगाल के ब्रैंड एम्बासैडर शाहरुख खान के विलंब से पहुंचने के कारण शाम पांच बजे की बजाय भले ही 19वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का उदघाटन 40 मिनट देर से हुआ हो, पर उदघाटन समारोह की भव्यता और भावनाओं की सादगी से फिल्मोत्सव की शुरुआत शानदार रही.

फिल्मोत्सव का उदघाटन अमिताभ बच्चन ने किया. मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शाहरुख खान के अलावा कमल हसन, मिथुन चक्रवर्ती, जया बच्चन, प्रसेनजीत चटर्जी टॉलीवुड के तकरीबन सभी फिल्मी सितारे मौजूद थे. इससे पहले सुकल्यान डी के ग्रुप द्वारा भारतीय फिल्मी इतिहास के सफर को फिल्मी गीतों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. जिसमें मेरा नाम चिनचिनचिन से लेकर यारी है ईमान मेरा तक के गीतों पर कलाकारों ने नृत्य पेश किया.

शाहरुख खान ने सिनेमा को सोशल नेटवर्क से जोड़कर देखा और यह वादा किया कि अगले वर्ष वह बांग्ला में भाषण देंगे. कमल हसन ने फिल्मोत्सव को सिने कलाकारों के लिए सीखने का प्रांगण बताया. उन्होंने कहा कि जब से उन्हें होश है उन्होंने सिनेमा के जगत को ही देखा है. वह आज तक इसे सीख रहे हैं. बंगाल के लोगों से दिल से कोई भी काम की शुरुआत करने वाला बताया.

मिथुन चक्रवर्ती, जया बच्चन और प्रोसेनजीत ने समवेत रूप से सभी का स्वागत किया. जया बच्चन का कहना था कि वह अपने पुराने साथियों के साथ करीब 30 वर्ष के बाद मुलाकात कर रही हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने भाषण में कई बार बांग्ला का इस्तेमाल किया. उन्होंने बांग्ला में कविता भी पढ़ी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि फिल्मोत्सव में 63 देशों की 189 फिल्मों को दिखाया जायेगा. अगले वर्ष से फिल्मोत्सव प्रतियोगितामूलक भी होगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने टॉलीवुड के फिल्म कलाकारों के लिए मेडिक्लेम योजना की भी शुरुआत की. कुल मिलाकर फिल्मोत्सव के भव्य उद्घाटन के जरिये आयोजन की टैग लाइन को ही बल मिला, जिसमें कहा गया है, आठटा दिन, सिनेमा के दीन.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar