मालदा: मालदा में गुब्बारे में हवा भरनेवाली गैस सिलिंडर फटने से एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि छह अन्य घायल हो गये. बताया जाता है कि शहर से 55 किलोमीटर दूर बामनगोला ब्लॉक के जगदला गांव में पुराने रिवाज के तहत काली पूजा के अगले दिन मेला लगा था.
शाम को दुकानदारों ने मेले में अपने स्टॉल लगाये थे. गांव के चंपक चक्रवर्ती ने मेले में गुब्बारे की दुकान लगायी थी. गैस गुब्बारा को आसमान में उड़ते देख छोटे-छोटे बच्चों ने दुकान में भीड़ लगा दी थी. रात के नौ बजे दुकान के सामने काफी भीड़ थी. बच्चों के साथ साथ बड़े भी वहां मौजूद थे. वहीं गांव के आठ साल संदीप भी खड़ा था.
अचानक चंपक चक्रवर्ती की दुकान में रखी गैस सिलिंडर फट गयी. विस्फोट में संदीप के पूरे शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गये. संदीप गांव के प्राथमिक स्कूल के प्रथम कक्षा का छात्र था. हादसे में और छह बच्चे भी घायल हुए हैं. उत्सव का माहौल देखते ही देखते मातम में तब्दील हो गया.
घायलों को स्थानीय लोगों ने बामनगोला ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया. बाद में पिंकी राय व अविनाश मुमरू समेत वरुण तपस्वी व ओमप्रकाश सिंह को मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. पुलिस ने वैध कागजात के बिना दुकान लगाने के जुर्म में गुब्बारा विक्रेता चंपक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है. जगदला ग्राम पंचायत प्रधान रेणुका हांसदा घटनास्थल पर पहुंची. बीडीओ समीर कुमार दे भी घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने संदीप का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बामनगोला थाना के ओसी तरुण कुमार साह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. संदीप के माता-पिता मानो राजवंशी व अनंती देवी शोकाकुल है. संदीप उनका छोटा बेटा था.