संवाददाता, कोलकाता
राज्य में सोमवार को 12वीं कक्षा की पहली बार सेमेस्टर आधारित बोर्ड परीक्षा में करीब 6.6 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 56.03 प्रतिशत लड़कियां हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य बोर्ड के जिन छात्रों ने कक्षा 11 में सेमेस्टर परीक्षाएं दी थीं, उन्होंने अंतिम वर्ष में भी इसी प्रारूप में परीक्षा दी. पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने बताया कि यह परीक्षा 22 अगस्त तक चलेगी. उन्होंने कहा कि सेमेस्टर आधारित कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं नयी राज्य शिक्षा नीति के अनुरूप आयोजित की जा रही हैं. भट्टाचार्य ने कहा, ‘11वीं कक्षा के पहले और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा पास करने वाले छात्रों ने राज्य भर के 2,106 केंद्रों पर तीसरे सेमेस्टर (कक्षा 12) की परीक्षा दी. ” परीक्षार्थियों ने सुबह 10 बजे से 11.15 बजे तक परीक्षा दी. भट्टाचार्य ने बताया कि 122 स्थानों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर मोबाइल फोन समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सभी कदम उठाये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

