ePaper

झोली भर कर जाते हैं, नहीं रखते ख्याल

16 Jul, 2013 1:37 pm
विज्ञापन
झोली भर कर जाते हैं, नहीं रखते ख्याल

कोलकाता: जिसकी दरगाह पर सभी धर्मो के लोगों के सिर श्रद्धा से झुक जाते हैं, जहां से कोई फरियादी कभी खाली नहीं जाता है. जिस दरबार से सदियों से लोगों को खुशियां व शांति की सौगात मिल रही है, वही सोना पीर बाबा का मजार आज गंदगी व अवैध पार्किग का शिकार है. महानगर के […]

विज्ञापन

कोलकाता: जिसकी दरगाह पर सभी धर्मो के लोगों के सिर श्रद्धा से झुक जाते हैं, जहां से कोई फरियादी कभी खाली नहीं जाता है. जिस दरबार से सदियों से लोगों को खुशियां व शांति की सौगात मिल रही है, वही सोना पीर बाबा का मजार आज गंदगी व अवैध पार्किग का शिकार है. महानगर के 18 नंबर वार्ड अंतर्गत चार नंबर दुर्गाचरण स्ट्रीट पर स्थित हजरत सैयद सनाउल्ला गाजी का मजार कोलकाता के इतिहास से भी पुराना है. लोगों के बीच सोना पीर बाबा के नाम से परिचित हजरत सैयद सनाउल्ला गाजी का यह मजार 700 वर्ष पुराना है.

मजार पर सभी धर्मो व वर्गो के लोग आते हैं. पर, गंदगी व अवैध पार्किग के कारण यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें हो रही है. सोना पीर बाबा मजार की देखभाल करने वाले मोजाविर बदरुद्दीन अशरफ व मो. अनवर ने बताया कि आसपास रहने वाले लोग प्रवेश द्वार के पास ही अपने घरों का कचड़ा फेंकने लगे है. दिन भर अवैध रूप से गेट के सामने कार व बाइकें खड़ी रहती है. लोगों को समझाने पर भी कोई असर नहीं होता है.

इस संबंध में स्थानीय पार्षद व विधायक से कई बार शिकायत की गयी. स्थानीय दो नंबर बोरो के दफ्तर में कई बार पत्र भी दिया गया, लेकिन साफ-सफाई व अवैध पार्किग को हटाने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी. मजार कमेटी की सदस्या शमीमा खातून ने बताया कि भ्रष्टाचार में डूबे नेताओं व मंत्रियों को तो बड़ी सुरक्षा प्रदान की जाती है, पर जिनके दरबार से लाखों लोगों की मुराद पूरी होती है, उनके मजार की देखभाल करने तक पर उनका ध्यान नहीं है. हम लोग जल्द ही मेयर को ज्ञापन देंगे. अगर मेयर ने कोई कदम नहीं उठाया तो फिर हम लोग मुख्यमंत्री के पास जायेंगे. स्थानीय पार्षद विश्वनाथ दास ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वह इस मामले में कुछ नहीं कर सकते हैं.

स्थानीय लोग ही वहां कचड़ा फेंकते हैं और गाड़ी पार्क करते हैं. मजार कमेटी वालों को चाहिए कि वह लोगों से बात कर उन्हें समझायें. वह जरूर उनकी बात सुनेंगे. श्री दास ने कहा कि वह अपने स्तर पर सफाई तो करवाते हैं, पर इसके लिए लोगों से झगड़ा नहीं मोल सकते हैं. वहीं, स्थानीय विधायक डॉ. शशि पांजा ने कहा कि यह विधायक का नहीं, पार्षद का काम है. इस बारे में मजार कमेटी ने उनसे कोई बात नहीं की है. अगर वह लोग उनसे संपर्क करते हैं तो वह जरूर कुछ करेंगी.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar