13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीनों नगर निगमों में गूंजा तृणमूल का डंका

।।अमित शर्मा।। कोलकाता. राज्य के तीनों निकायों के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत हुई है. सिलीगुड़ी नगर निगम में जीत हासिल करने के बाद शुरू से ही वाममोरचा का पूरा ध्यान विधाननगर नगर निगम की ओर था. इस बार सिलीगुड़ी महकमा परिषद पर तो लाल पताका लहरा उठा लेकिन लेकिन चुनाव के नतीजों […]

।।अमित शर्मा।।
कोलकाता. राज्य के तीनों निकायों के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत हुई है. सिलीगुड़ी नगर निगम में जीत हासिल करने के बाद शुरू से ही वाममोरचा का पूरा ध्यान विधाननगर नगर निगम की ओर था. इस बार सिलीगुड़ी महकमा परिषद पर तो लाल पताका लहरा उठा लेकिन लेकिन चुनाव के नतीजों ने वामपंथियों की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. मतदान के बाद से ही विधाननगर नगर निगम, आसनसोल नगर निगम और हावड़ा नगर निगम (बाली) में वाममोरचा और अन्य विपक्षी दलों की ओर से हिंसा, गड़बड़ी और बूथ कैप्चर के आरोप लगाये जा रहे थे.
इसी बीच बड़े नाटकीय ढंग से राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और उनके स्थान पर अस्थायी आयुक्त के तौर पर अलापन बंद्योपाध्याय ने पदभार ग्रहण किया. पद ग्रहण करने के एक दिन बाद ही विपक्षी दलों के व्यापक विरोध के बावजूद उन्होंने तीनों निकायों के मतगणना की तिथि निर्धारित कर दी. चुनाव का पूरी नतीजा सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में ही रहा. वाममोरचा के हेवीवेट नेता, पूर्व मंत्री व विधाननगर नगर निगम में मेयर पद के उम्मीदवार असीम दासगुप्ता और रमोला चक्रवर्ती को पराजय का सामना करना पड़ा.
विधाननगर नगर निगम के कुल 41 वार्डों में करीब 37 वार्डों में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत हासिल की जबकि वाममोरचा केवल दो वार्डों और कांग्रेस भी दो वार्डों में अपनी साख कायम रख पाया. विगत लोकसभा चुनाव की तरह इस बार आसनसोल नगर निगम चुनाव में भाजपा का जादू नहीं चल पाया. यहां तृणमूल कांग्रेस ने कुल 106 वार्डों में से 74 वार्डों पर कब्जा जमाया जबकि वाममोरचा ने 17 वार्डों, भाजपा ने आठ, कांग्रेस ने तीन और निर्दलीय उम्मीदवारों ने करीब चार वार्डों पर जीत हासिल की. हावड़ा नगर निगम (बाली) का पूरा वार्ड ही तृणमूल की झोली में चला गया. यहां 16 वार्डों पर ही तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी रहे हैं.
क्या कहना है नेताओं का
माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यदि आम लोग वोट दे पाते तो शायद तृणमूल कांग्रेस विजयी नहीं हो पाता. आरोप के अनुसार तीनों निगमों पर होने वाला मतदान हिंसा, गड़बड़ी और बूथ कैप्चर के बीच संपन्न हुआ था. माकपा नेता गौतम देव ने आरोप लगाया है कि मतदान ही जब निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से नहीं हुआ तो चुनाव के नतीजों का क्या महत्व है. राज्य के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया गया है. यही आरोप कांग्रेस और भाजपा नेताओं की ओर से भी लगाये गये. उन्होंने कहा राज्य के इतिहास में शायद ही ऐसा चुनाव हुआ होगा जब आम लोगों के गणतांत्रिक अधिकारों को रौंदते हुए सत्तारूढ़ दल ने विजय हासिल की.
तृणमूल कांग्रेस के आला नेता व शिक्षा मंत्री पार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी होने में विपक्षी दलों द्वारा बाधा दी गयी थी लेकिन शनिवार को यह साफ हो गया कि जनता तृणमूल कांग्रेस के साथ है. राज्य के जनमत ने एक बार फिर वाममोरचा समेत अन्य विपक्षी दलों को आइना दिखा दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल सरकार के नेतृत्व में राज्य में विकास की गति नहीं थमेगी.
विधाननगर नगर निगम के चुनाव परिणाम पर एक नजर
कुल वार्ड – 41
तृणमूल कांग्रेस – 37
वाममोरचा – 02
भाजपा – शून्य
कांग्रेस – 02
आसनसोल नगर निगम के चुनाव परिणाम पर एक नजर
कुल वार्ड – 106
तृणमूल कांग्रेस – 74
वाममोरचा – 17
भाजपा – 08
कांग्रेस – 03
निर्दलीय – 4
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel