23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निगम चुनाव : पुनर्मतदान आज, विपक्ष करेगा बहिष्कार

कोलकाता: नगर निगम चुनाव को लेकर पुनर्मतदान और मतगणना पर संशय की स्थिति खत्म हो गयी है. नवनियुक्त अस्थायी राज्य चुनाव आयुक्त अलापन बंद्योपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार को विधाननगर नगर निगम में नौ बूथों और आसनसोल नगर निगम के दो बूथों पर पुनर्मतदान होगा. हावड़ा नगर निगम (बाली) में पुनर्मतदान की जरूरत नहीं है. […]

कोलकाता: नगर निगम चुनाव को लेकर पुनर्मतदान और मतगणना पर संशय की स्थिति खत्म हो गयी है. नवनियुक्त अस्थायी राज्य चुनाव आयुक्त अलापन बंद्योपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार को विधाननगर नगर निगम में नौ बूथों और आसनसोल नगर निगम के दो बूथों पर पुनर्मतदान होगा. हावड़ा नगर निगम (बाली) में पुनर्मतदान की जरूरत नहीं है.

गुरुवार को बंद्योपाध्याय ने कहा कि तीनों नगर िनगमों के चुनाव की मतगणना 10 अक्तूबर यानी शनिवार को होगी. इस बीच, वामपंथी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की शाम अलापन बंद्योपाध्याय की गाड़ी को घेर कर विरोध प्रदर्शन किया. बंद्योपाध्याय के राज्य चुनाव आयोग कार्यालय से निकलने के समय पर प्रदर्शन िकया गया. पुिलस उन्हें सुरक्षित निकाल कर ले गयी.उधर, िवपक्षी दलों माकपा, कांग्रेस और भाजपा ने राज्य चुनाव आयोग और सत्तारूढ़ तृणमूल सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए शुक्रवार को 11 बूथों पर होने वाले पुनर्मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की है.

राज्य चुनाव आयुक्त अलापन बंद्योपाध्याय ने कहा कि तीनों निकायों की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच होगी. मतगणना शनिवार को होगी. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना केंद्रों के बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. बंद्योपाद्याय ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों, तीनों निकायों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक, पेश की गयी रिपोर्ट, मतदान को लेकर पूरे मामले का अध्ययन और मतदान के दौरान सीसीटीवी फुटेज व कुछ मीडिया कर्मियों की वीडियो रिकार्डिंग की जांच के बाद विधाननगर नगर निगम के चार वार्डों के नौ बूथों और आसनसोल के दो वार्डों के दो बूथों पर पुनर्मतदान का फैसला लिया गया. गौरतलब है िक तीन अक्तूबर को हावड़ा नगर निगम (बाली) के 16 वार्डों, विधाननगर नगर निगम और आसनसोल नगर निगम के चुनाव के दौरान हिंसा, गड़बड़ी, मीडियाकर्मियों पर हमले की शिकायतें आयोग को मिली थी. इन शिकायतों के चलते पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने तीनों निकायों के प्रस्तावित मतगणना की तिथि सात अक्तूबर को स्थगित कर दी थी. कथित तौर पर सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के दबाव के बाद उन्होंने मौखिक रूप से पुनर्मतदान और मतगणना की तिथि की फिर घोषणा की लेकिन इसके संबंध में किसी भी प्रकार की अधिसूचना जारी नहीं की थी. बाद में आयुक्त पद से सुशांत रंजन उपाध्याय के इस्तीफा देने के बाद अस्थायी राज्य चुनाव आयुक्त के पद पर अलापन बंद्योपाध्याय ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के एक दिन बाद यानी गुरुवार को ही उन्होंने पुनर्मतदान और मतगणना की तिथि की घोषणा कर दी.

आसनसोल के दो बूथों पर पुनर्मतदान: राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, आसनसोल के वार्ड 14 के बूथ नंबर 126 पर पुनर्मतदान होगा. इसके िलए कालना वेलफेयर एफपी हाइस्कूल के रूम नंबर एक में वोट डाले जायेंगे. इसके अलावा वार्ड 75 के बूथ नंबर 667 के लिए महात्मा गांधी हाइस्कूल के रूम नंबर दो पर पुनर्मदान कराया जायेगा.

विधाननगर में कहां डाले जायेंगे वोट
विधाननगर नगर निगम के वार्ड नौ के बूथ नंबर 92 के लिए जनकल्याण समिति स्कूल के रूम नंबर दो, वार्ड 33 के बूथ नंबर 339 और बूथ नंबर 343 के लिए एफडीसी हाॅल के रूम नंबर एक में पुनर्मतदान होगा. वार्ड 34 के बूथ 353 के लिए सेंट जाॅन स्कूल के रूम नंबर एक, बूथ नंबर 356 के लिए लेडी क्वीन मिशन स्कूल के रूम नंबर एक और बूथ नंबर 362 के लिए केबी ब्लॉक समाज सदन के रूम नंबर तीन में पुनर्मतदान कराया जायेगा. वार्ड 41 अंतर्गत बूथ 425 के लिए एबी ब्लॉक सी सेंटर के रूम नंबर एक, बूथ 426 के लिए साल्टलेक प्राइमरी स्कूल के रूम नंबर एक और बूथ 427 के लिए बीडी स्कूल में पुनर्मतदान कराये जायेंगे. पुनर्मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा.

पुनर्मतदान वाले क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे: दो नगर निगमों में जहां पुनर्मतदान होगा, वहां सरकारी स्कूल, कॉलेज व कार्यालय बंद रहेंगे. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से विज्ञप्ति जारी की गयी है. यह व्यवस्था इस लिए की गयी है, ताकि मतदाता वोट डाल सकें.

बंद्योपाध्याय की नियुक्ति को हाइकोर्ट में चुनौती
उधर, परिवहन िवभाग के प्रधान सचिव अलापन बंद्योपाध्याय की अंतरिम राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुिक्त का मामला हाइकोर्ट पहुंच गया है. उनकी नियुिक्त को चुनौती दी गयी है. अधिवक्ता समरादित्य पाल ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर बंद्योपाध्याय की नियुक्ति को असंवैधानिक बताया है. हाइकोर्ट के न्यायाधीश दीपंकर दत्त ने मामले की सुनवाई करते हुए संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया है. उन्होंने कोई अंतरिम निर्देश जारी नहीं िकया. मामले की सुनवाई शुक्रवार तक के िलए स्थगित कर दी गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel