कोलकाता: गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ ने मालदा जिले के वैष्णव नगर थाना इलाके के सुखदेवपुर से लगभग पांच लाख रुपये के नकली नोट जब्त किये. बीएसएफ के जवानों ने देखा कि कुछ लोग बैग लेकर भारत की ओर आ रहे हैं.
जवानों को देख कर वे अंधकार का लाभ उठा कर भाग गये. इस दौरान उनका बैग छूट गया, जिसमें से पांच लाख रुपये के नकली नोट मिले. जब्त नोटों को पुलिस को सौंप दिया गया. बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत ने 2015 में 1,88,10,500 रुपये के नकली नोट जब्त किये हैं.

