19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्यों की देखरेख के लिए मंत्रियों को जिम्मेदारी

योजनाओं का काम दिसंबर के अंदर ही खत्म करना चाहती हैं मुख्यमंत्री कोलकाता. 2016 में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री ने अभी से ही जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. राज्य के सभी जिलों में चल रहीं योजनाओं का काम मुख्यमंत्री दिसंबर के अंदर ही खत्म करना चाहती हैं, ताकि विधानसभा चुनाव […]

योजनाओं का काम दिसंबर के अंदर ही खत्म करना चाहती हैं मुख्यमंत्री
कोलकाता. 2016 में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री ने अभी से ही जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. राज्य के सभी जिलों में चल रहीं योजनाओं का काम मुख्यमंत्री दिसंबर के अंदर ही खत्म करना चाहती हैं, ताकि विधानसभा चुनाव में इन योजनाओं को लेकर राज्य सरकार प्रचार कर सके. इसलिए जिलों में विकासशील योजनाओं की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री ने विभिन्न मंत्रियों को भिन्न-भिन्न जिलों का दायित्व सौंपा है, जो वहां के स्थानीय नेता व जिला प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाते हुए योजनाओं के कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने में मदद करेंगे.
राज्य सचिवालय में बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंत्रियों को जिलों के योजनाओं पर बारीकी से नजर रखने को कहा गया है, ताकि किसी भी महत्वपूर्ण योजना पर काम ना रुके.
जानकारी के अनुसार, हुगली जिले का दायित्व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम को सौंपा गया है, जबकि पश्चिम मेदिनीपुर का जिम्मा पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को दिया गया है. पूर्व मेदिनीपुर की जिम्मेदारी पर्यावरण मंत्री सुदर्शन घोष दस्तिदार, जल संसाधन मंत्री सौमेन महापात्र व ज्योर्तिमय कर को सौंपा गया है. वहीं, बर्दवान जिले के लिए आवासन मंत्री अरूप विश्वास व हावड़ा जिले के लिए कृषि विपणन मंत्री अरूप राय व सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी को दायित्व सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें