कोलकाता. नये सर्वे के अनुसार भारत में मधुमेह से ग्रसित रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वर्ष 2014 तक भारत में मधुमेह रोगियों की संख्या लगभग 66.8 मिलियन थी, जो वर्ष 2035 तक बढ़ कर 110 मिलियन हो जायेगी. मधुमेह काे नियंत्रित करने के लिए ग्लेनमार्क फर्मासिटिकल लिमिटेड ने विशेष पहल शुरू की है. कंपनी ने मधुमेह को नियंत्रित करनेवाली दवा टेनीग्लिप्टिन को कम कीमत में बेचने का फैसला किया है.
अन्य दवा बनानेवाली कंपनियों की तुलना में ग्लेनमार्क द्वारा बनायी गयी दवा 55 प्रतिशत कम कीमत पर उपलब्ध होगी. यह जानकारी ग्लेनमार्क फर्मासिटिकल के भारतीय कारोबार के अध्यक्ष व प्रमुख सुजेश वासुदेवन ने दी. उन्होंने बताया कि कंपनी ने जिटेन व जीटा प्लस के ब्रांड तहत इन दवाओं को पेश किया है.
