कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज लोगों को विजयादशमी की बधाई दी और सबके कल्याण के लिये प्रार्थना की.
ममता ने फेसबुक पर बांग्ला में पोस्ट किया, ‘आज शुभो बिजौया भोर जौखोन आकाश जुडे बाजबे बीना सोनार सुरे आमि जैनो ना रोई दूरे एई दियो मोरे मान आज शुभ बिजया है, तडके जब वीणा की मधुर स्वर लहरी पूरे माहौल में अपना जादू भर देगी तब मुङो उससे दूर मत रखना, बस इतनी ही मेरी विनती है.
अपनी शुभकामनायें देते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘बड़ों के प्रति मेरा आदर और छोटों को शुभकामनायें और ढेर सारा प्यार.’’उन्होंने लोगों के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिये भी प्रार्थना की और कहा, ‘‘स्वस्थ रहें और मैं परिवार के सभी सदस्यों के कल्याण की कामना करती हूं.’’