कोलकाता. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे की तुलना आइसीयू में भरती मरीज से करते हुए शुक्रवार को कहा कि रेलवे उपेक्षा के और निवेश की कमी के कारण खराब स्थिति से जूझ रहा है और सरकार अगले पांच साल में इसमें 120 अरब डॉलर का निवेश करेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे कई सालों की उपेक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास में निवेश की कमी के कारण खराब स्थिति से जूझ रहा है.
प्रभु ने यहां पूर्व रेलवे के मुख्यालय में कहा : पिछले कुछ सालों में हमने उतना निवेश नहीं किया जितना किया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा : पिछले कुल वर्षों की उपेक्षा के कारण रेलवे खराब स्थिति से जूझ रहा है. रेल मंत्री ने कहा कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए उपाय किये जा रहे हैं, लेकिन नतीजे सामने आने से पहले इसमें कुछ समय लगेगा.
उन्होंने कहा : आप बुनियादी ढांचे को देखते हुए ट्रेनों या दूसरे रेल वाहनों की संख्या नहीं बढ़ा सकते.प्रभु ने भारतीय रेलवे की वर्तमान हालत को दर्शाते हुए कहा कि आइसीयू में भरती किसी मरीज से अब चीनी रेलवे के खिलाफ मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने की उम्मीद नहीं की जा सकती.
