Advertisement
स्क्रू घोप कर कत्ल करनेवाला आरोपी गिरफ्तार
रुपये खत्म होने के बाद सियालदह स्टेशन के पास दोस्त से रुपये लेने आने के दौरान हुई गिरफ्तारी नारकेलडांगा के नॉर्थ रोड में 19 जुलाई की रात घटी थी कत्ल की घटना कोलकाता : बारिश के समय एक इंब्रोडरी कारखाने के अंदर एक युवती को साथ लेकर शराब पीने का विरोध करने पर एक युवक […]
रुपये खत्म होने के बाद सियालदह स्टेशन के पास दोस्त से रुपये लेने आने के दौरान हुई गिरफ्तारी
नारकेलडांगा के नॉर्थ रोड में 19 जुलाई की रात घटी थी कत्ल की घटना
कोलकाता : बारिश के समय एक इंब्रोडरी कारखाने के अंदर एक युवती को साथ लेकर शराब पीने का विरोध करने पर एक युवक का कत्ल कर दिया गया था. इस मामले में फरार मुख्य आरोपी आसिफ कुरैशी को नारकेलडांगा थाने की पुलिस ने सियालदह स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में डीसी (इएसडी) ध्रुवज्योति दे ने बताया कि घटना के बाद से आसिफ इलाके से भागा हुआ था. पुलिस भी उसे गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही थी. रुपये खत्म होने के कारण आसिफ सियालदह स्टेशन के पास एक दोस्त से मिल कर रुपये लेने आने वाला था. इसकी जानकारी पुलिस को पहले से थी. आसिफ के सियालदह स्टेशन पहुंचते ही उसे दबोच लिया गया.
पुलिस का दावा है कि उसने अपने ऊपर लगे आरोप को स्वीकार कर लिया है. सियालदह कोर्ट में आरोपी को पेश करने पर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
ज्ञात हो कि नारकेलडांगा इलाके के नॉर्थ रोड में एक युवती के साथ एक कारखाने के अंदर शराब पीने को लेकर आसिफ कुरैशी व शेख आमिर नामक एक युवक के बीच हुए विवाद में आमिर की जान चली गयी थी. घटना के बाद कारखाने में मौजूद आरोपी के साथ वह युवती भी उस स्थल से भागने में कामयाब हो गयी. इस मामले में मुख्य आरोपी आसिफ कुरैशी की पुलिस तलाश कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement