Advertisement
कोलकाता में बार के बाहर चली गोली, एक की मौत दो घायल
-हरिदेवपुर इलाके के कबरडांगा मेन रोड में बुधवार देर रात की घटना -बार के अंदर शराब पीने को लेकर दो गुटों में हुआ था विवाद -इस विवाद में एक ग्रुप को बार के बाउंसर ने निकाला था बाहर -बार के बाहर निकलते ही साथियों के साथ बमबाजी व फायरिंग करने लगे उस गिरोह के बदमाश […]
-हरिदेवपुर इलाके के कबरडांगा मेन रोड में बुधवार देर रात की घटना
-बार के अंदर शराब पीने को लेकर दो गुटों में हुआ था विवाद
-इस विवाद में एक ग्रुप को बार के बाउंसर ने निकाला था बाहर
-बार के बाहर निकलते ही साथियों के साथ बमबाजी व फायरिंग करने लगे उस गिरोह के बदमाश
विकास गुप्ता
कोलकाता : बार के अंदर शराब पीने को लेकर बदमाशों के दो गुट आपस में उलझ गये. इस घटना में बार के बाउंसर द्वारा एक गुट को बार से बाहर निकाल देने के बाद गुस्से में आकर उस गिरोह ने बार के बाहर जमकर बमबाजी व कई राउंड फायरिंग की. घटना हरिदेवपुर इलाके के कबरडांगा मेन रोड में बुधवार देर रात 12.30 बजे के करीब घटी. इस घटना में गोली लगने से राहुल मजुमदार (26) उर्फ राजा नामक एक युवक की मौत हुई है. वह ठाकुरपुकुर इलाके का रहने वाला है. जबकि इस घटना में इलाके के दो अन्य युवक हाथ व ऊंगली में गोली लगने से घायल हुए है. दोनों को एमआर बांगुर अस्पताल में ले जाया गया है. इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से विजय भौमिक नामक एक युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर पुलिस को बताया कि हरिदेवपुर इलाके के कबरडांगा मोड़ के पास हार्ड रॉक्स बार में 20 से 25 की संख्या में बमदाश बुधवार देर रात 11 बजे करीब आये थे. रात 12 बजे के करीब शराब पीने के बदले रुपये मांगने पर बार बाउंसर के साथ उस गिरोह का विवाद हो गया. इसी बीच एक अन्य गिरोह का उस दूसरे गिरोह के साथ बार के अंदर मारपीट शुरू हो गयी. जिसके बाद बार के बाउंसर ने उस गिरोह के सभी युवकों को बार के बाहर निकाल दिया. इसके बाद उस गिरोह के बदमाश कुछ देर बाद अपने अन्य साथियों को लेकर फिर से उस बार के सामने आ धमके और बमबाजी और 30 से 35 राउंड फायरिंग की.
इसमें स्थानीय एक युवक की मौत हो गयी. पूरे मामले की जानकारी पाकर कोलकाता पुलिस के ज्वायंट सीपी (क्राइम) पल्लव कांति घोष व बेहला विभाग के डीसी रशीद मुनीर खान ने इलाके का दौरा किया। डीसी रशीद मुनीर खान ने बताया कि बार के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की तसवीर के आधार पर बाकी बदमाशों की तलाश की जा रही है. सभी भागकर सोनारपुर के विभिन्न इलाके में जाकर छिपे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement