कोलकाता: रोजाना की तरह मोबाइल के शोरूम से काम खत्म कर रविवार रात घर लौट रही 20 वर्षीय एक युवती को अकेला देख एक बदमाश उस पर टूट पड़े. साहस का परिचय देते हुए युवती ने उसका कड़ा विरोध करते हुए उसे दो थप्पड़ जड़ दिया और शोर मचाने लगी, जिससे युवक साइकिल से भागने को बाध्य हो गया. पीड़िता की आवाज सुन कर आसपास बाइक से पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मी वहां आ पहुंचे और पीछा करते हुए उसे दबोच लिया.
गिरफ्तार युवक का नाम विश्वजीत मंडल (24) है. वह सव्रे पार्क इलाके के कालिकापुर का रहनेवाला है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मिंटू पार्क इलाके में एक मोबाइल के शोरूम से वह काम कर रोजाना रात 10 बजे के करीब घर लौटती है. रविवार को बारिश के बीच सुनसान रास्ते पर वह अकेले घर लौट रही थी. अचानक साइकिल पर सवार एक युवक उसके पास आ धमका और उसे छेड़ने लगा.
शुरुआत में बदमाश को दो थप्पड़ जड़ने के बाद उसने शोर मचाना शुरू किया. जिसे सुनने के बाद इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे दो पुलिसकर्मी वहां पहुंच गये और उसका पीछा करते हुए विश्वजीत को दबोच लिया. पुलिस के मुताबिक वह इलाके का बदमाश है और इसके पहले भी कई युवतियों के साथ छेड़खानी कर चुका है. ज्ञात हो कि गत महीने भी गरफा थाने की पुलिस ने छेड़खानी के दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं, पुलिस ताजा मामले में गिरफ्तार आरोपी के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है. उधर, इस घटना के बाद इलाके में भी लोगों को गुस्से में देखा गया. उनका कहना था कि पुलिस यदि कड़ाई से मनचलों पर कार्रवाई करती तो शायद इस तरह से घटना इलाके में देखने को नहीं मिलता. मामले की जांच की जा रही है.