18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

184 निरंकारी श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

कोलकाता. संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में बीएल साह रोड स्थित संत निरंकारी चैरिटेबल डिस्पेंसरी में आयोजित रक्तदान शिविर में 184 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया. शिविर का उदघाटन एडिशनल डायरेक्टर जनरल और इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) पश्चिम बंगाल केएल टामटा ने किया. उन्होंने रक्तदान को पवित्र और महान दान बताया और कहा […]

कोलकाता. संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में बीएल साह रोड स्थित संत निरंकारी चैरिटेबल डिस्पेंसरी में आयोजित रक्तदान शिविर में 184 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया. शिविर का उदघाटन एडिशनल डायरेक्टर जनरल और इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) पश्चिम बंगाल केएल टामटा ने किया. उन्होंने रक्तदान को पवित्र और महान दान बताया और कहा कि निरंकारी मिशन के सिद्धांतों को अपनाकर लोगों के जीवन में जो परिर्वतन आया है, इसके लिए वे साधुवाद जताते है. ग्रीष्मकाल में जब रक्त की सख्त कमी रहती है, मिशन द्वारा आयोजित शिविरों के लिए उन्होंने आभार प्रकट किया. क्षेत्रीय प्रमुख अर्जन सिंह ने बताया कि वर्ष 1986 से अब तक मिशन ने 3173 रक्तदान शिविर आयोजित किये हंै., जिनमें 562043 यूनिट रक्तदान भक्तों द्वारा दिये गये. इस शिविर में भी 500 लोगों द्वारा रक्तदान का लक्ष्य था, परंतु बारिश के कारण 184 लोगों ने ही रक्तदान किया. एसएस आनंद (से. नि.) जिलाधीश ने रक्त के आठ ग्रुप बताते हुए कहा कि व्यक्ति के शरीर में जिस ग्रुप का रक्त होता है उसे उसी ग्रुप का रक्त दिया जाता है. मौके पर श्यामल मुखर्जी सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी, एसएन राय (दमदम शाखा), पीके साहा (टालीगंज), मोहन साव (बाली), चंदन कुमार साव (बरानगर), अशोक धानु (खुदीराम पल्ली), सागर डोगरा, मुन्ना आदि ने शिविर को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel