21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंकाल कांड: मीडिया के सामने खुल कर बोले पार्थ दे, कहा मैंने नहीं किया अपराध

कोलकाता: महानगर के शेक्सपीयर सरणी इलाके में कंकाल कांड के बाद पैबलब अस्पताल में भर्ती पार्थ दे (45) ने मंगलवार सुबह अस्पताल के गेट पर मीडियाकर्मियों से खुल कर बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने अपने मन की पूरी बात संवाददाताओं के सामने रखी. मानसिक रोगियों के लिए बने अस्पताल में उन्हें रखे जाने को […]

कोलकाता: महानगर के शेक्सपीयर सरणी इलाके में कंकाल कांड के बाद पैबलब अस्पताल में भर्ती पार्थ दे (45) ने मंगलवार सुबह अस्पताल के गेट पर मीडियाकर्मियों से खुल कर बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने अपने मन की पूरी बात संवाददाताओं के सामने रखी. मानसिक रोगियों के लिए बने अस्पताल में उन्हें रखे जाने को लेकर पार्थ ने कहा कि मुङो अवैध तरीके से जबरन अस्पताल में कैद किया गया है.

मुङो चिकित्सा की जरूरत नहीं. मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं. मैंने कोई अपराध नहीं किया. मुङो मदर हाउस में जाना है. वहां से मुङो घर लौटना है, काफी प्रॉपर्टी है मेरे नाम पर. पार्थ ने अपनी बातों को दोहराते हुए कहा कि साधना व उपवास के कारण ही मेरी दीदी की मौत हो गयी. तकरीबन 10 मार्च के आसपास पिता अरविंद दे को मैंने दीदी के मौत की जानकारी दी थी. इसके बाद से वह भी तनाव में आ गये थे. इतना बताने के बीच ही अस्पताल के सुरक्षाकर्मी वहां आकर पार्थ को अपने साथ उसके कमरे में ले गये.

मंगलवार को भी पुलिस पार्थ से नहीं कर सकी पूछताछ
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को भी पार्थ दे से पैबलब अस्पताल में पुलिस पूछताछ नहीं कर पायी. मीडिया के सामने जुबान खोलते देख पार्थ को स्वस्थ समझ कर डीसी (साउथ) मुरलीधर शर्मा के साथ शेक्सपीयर सरणी थाने के प्रभारी अरूण दे के अलावा दो मनोचिकित्सक व कांस्टेबल की टीम सुबह 11 बजे पार्थ से पूछताछ के लिए पैबलब अस्पताल पहुंची. जहां अस्पताल अधीक्षक गणोश प्रसाद के अलावा मेडिकल बोर्ड के छह चिकित्सकों से तकरीबन 20 मिनट तक पुलिस की बातचीत हुई. इस दौरान इंस्टीच्यूट ऑफ साइक्राइटिक के प्रिंसिपल प्रदीप साहा भी वहां मौजूद थे.

पुलिस की तरफ से पार्थ से पूछताछ करने की इच्छा जाहिर की गयी. पुलिस की तरफ से कहा गया कि कई ऐसे सवाल हैं, पार्थ से जिसका जवाब अविलंब पुलिस को जानना है. जिस पर चिकित्सकों ने पार्थ को अस्वस्थ बताते हुए मौजूदा समय में उसके जवाब देने की स्थिति में नहीं होने की जानकारी देते हुए अभी पूछताछ नहीं करने की पुलिस को सलाह दी. इधर इंस्टीच्यूट ऑफ साइक्राइटिक के प्रिंसिपल प्रदीप साहा ने बताया कि मैंने पार्थ से बातचीत की है, फिलहाल वह दूसरे अस्पताल में ले जाने की हालत में नहीं है. इसकी रिपोर्ट वे नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल को देंगे. इन सब जवाब के बाद पुलिस पार्थ से बिना पूछताछ किये 20 मिनट बाद अस्पताल से लौट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें