29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडाल के अंदर रंगमंच का दृश्य

कोलकाता: कोलकाता में आयोजित दुर्गापूजा देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. प्रत्येक पंडाल में दर्शकों को कुछ न कुछ नया और अनोखा देखने को मिलता है. यहां विद्युत सज्जा भी मनभावन होती है. कई जगह नयी तकनीक का इस्तेमाल कर पंडाल को खूबसूरत बनाया जाता है. 82 वर्षो से कुम्हारटोली दुर्गापूजा महोत्सव […]

कोलकाता: कोलकाता में आयोजित दुर्गापूजा देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. प्रत्येक पंडाल में दर्शकों को कुछ न कुछ नया और अनोखा देखने को मिलता है. यहां विद्युत सज्जा भी मनभावन होती है. कई जगह नयी तकनीक का इस्तेमाल कर पंडाल को खूबसूरत बनाया जाता है. 82 वर्षो से कुम्हारटोली दुर्गापूजा महोत्सव कमेटी की ओर से इस बार अद्भुत रंगमंच को पंडाल के रूप में दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है. पंडाल बनाने का कार्य मार्च से शुरू हो चुका था. माहाल्या के दिन पंडाल का उदघाटन किये जाने की संभावना है.

सिनेमा के सौ साल पूरे होने की खुशी में इस पंडाल को रंगमंच के रूप में बनाया जा रहा है. पंडाल का थीम त्रिनयन है, यानी की सुंदर आंखों से किसी वस्तु को देख कर उसी रूप में उसकी सुंदरता का वर्णन करना. पंडाल में अनेक प्रकार की कारीगरी की गयीं वस्तुएं मौजूद होंगी. दर्शकों को लुभाने के लिए पंडाल में विभिन्न रंगों की तितिलयों को बनाया जा रहा है. इन रंग-बिरंगी तितलियों को फाइवर ग्लास तथा अन्य उपदानों से बना कर प्रस्तुत किया जा रहा है.

कई जगह मेटल का इस्तेमाल कर इसे और आकर्षक बनाया जायेगा. पंडाल के बैकग्राउंड में देवी दुर्गा की प्रतीमा होगी. देवी दुर्गा की प्रतिमा सात फीट की होगी. पंडाल के प्रवेश द्वार से अंदर घुसते ही दर्शक एक अद्भुत रंग मंच का अनुभव करेंगे. पंडाल को 35 फीट ऊंचा बनाया जा रहा है. पंडाल के चारों तरफ दर्शकों की सुरक्षा की खास व्यवस्था रहेगी. अंदर लाइट अद्भुत रूप से सजी हुई मिलेगी. पंडाल से तीन-चार किलो मीटर तक लाइट की व्वस्था रहेगी. पंडाल में सुरक्षाकर्मी की खास व्यवस्था की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें