23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पर उतरे सब असिस्टेंट इंजीनियर (फोटो स्कैनर में )

-सब ऑर्डिनेट इंजीनियरिंग सर्विस एसोसिएशन के बैनर तले रैली -राज्य सरकार के समक्ष रखी गयीं आठ सूत्री मांगेंकोलकाता. राज्य के सरकार के विभागों में कार्यरत सब असिस्टेंट इंजीनियरों ने विभिन्न मांगों को लेकर अपने संगठन सब ऑर्डिनेट इंजीनियरिंग सर्विस एसोसिएशन के बैनर तले महानगर में विरोध रैली निकाली व सभा की. जानकारी के मुताबिक, रैली […]

-सब ऑर्डिनेट इंजीनियरिंग सर्विस एसोसिएशन के बैनर तले रैली -राज्य सरकार के समक्ष रखी गयीं आठ सूत्री मांगेंकोलकाता. राज्य के सरकार के विभागों में कार्यरत सब असिस्टेंट इंजीनियरों ने विभिन्न मांगों को लेकर अपने संगठन सब ऑर्डिनेट इंजीनियरिंग सर्विस एसोसिएशन के बैनर तले महानगर में विरोध रैली निकाली व सभा की. जानकारी के मुताबिक, रैली महानगर के इंटाली मार्केट के निकट से निकाली गयी, जो एसएन बनर्जी रोड से गुजरते हुए रानी रासमणि एवेन्यू के निकट समाप्त हुई. वहां सभा आयोजित की गयी. रैली का नेतृत्व दिलीप बनर्जी, कमल दाम, नीरज घोष, तापस सेन व देवव्रत दासगुप्ता ने किया. रैली में संगठन के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ कई जिलों के सब असिस्टेंट इंजीनियरों के समूह ने भी भाग लिया. सभा के दौरान संगठन के महासचिव मानवेंद्र पाल ने आरोप लगाया कि सरकारी संस्थानों में कार्यरत सब असिस्टेंट इंजीनियरों के साथ राज्य सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. संगठन को तोड़ने के इरादे से इसमें शामिल कई इंजीनियरों के बेवजह तबादले की साजिश रची जा रही है. उन पर बेवजह दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे रवैये को बरदाश्त नहीं किया जायेगा और यदि इस पर लगाम नहीं कसी गयी, तो संगठन भविष्य में बड़े आंदोलन की ओर रुख कर सकता है. इधर, संगठन के संयुक्त सचिव सुमन कांति नाग ने राज्य सरकार के समक्ष संगठन की ओर से लगभग आठ सूत्री मांगें रखी हैं. इन मांगों में सब असिस्टेंट इंजीनियरों को परेशान किया जाना तुरंत बंद करने, बकाया डीए का भुगतान, राज्य में छठे वेतन आयोग का गठन, सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों की जल्द भरने आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel