10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल पुलिस में 46 हजार पद खाली

पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग में करीब 46 हजार पद खाली हैं. यह जानकारी राज्य पुलिस निदेशालय ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) के माध्यम से चुनाव आयोग (इसीआइ) को दी है.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग में करीब 46 हजार पद खाली हैं. यह जानकारी राज्य पुलिस निदेशालय ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) के माध्यम से चुनाव आयोग (इसीआइ) को दी है. राज्य पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन 46 हजार रिक्तियों में 30 हजार पद केवल कांस्टेबल के हैं, जो पुलिस बल की रीढ़ माने जाते हैं. सब-इंस्पेक्टर (एसआइ) या समकक्ष रैंक के पदों पर भी बड़ी संख्या में रिक्तियां हैं, जो बल में सबसे निचले अधिकारी स्तर का प्रतिनिधित्व करते हैं. निर्वाचन आयोग ने 2026 के विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत राज्य पुलिस बल की मौजूदा संख्या और रिक्तियों का ब्योरा मांगा था. इसके जवाब में, राज्य पुलिस निदेशालय ने बताया कि मौजूदा समय में कुल पुलिस बल की संख्या करीब 80 हजार है, जबकि 46 हजार पद खाली पड़े हैं. इस तरह, राज्य में पुलिस बल का एक-तिहाई हिस्सा खाली है. राज्य पुलिस द्वारा चुनाव आयोग को सौंपी गयी सूची में सिविक वॉलंेटियर्स का कोई आंकड़ा शामिल नहीं है, क्योंकि नियमों के अनुसार, इन्हें चुनावी ड्यूटी में नहीं लगाया जा सकता. कलकत्ता हाइकोर्ट के एक निर्देश के तहत इन्हें कानून-व्यवस्था से जुड़े अभियानों में तैनात करने पर भी रोक है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, उपलब्ध पुलिस बल के आधार पर चुनाव आयोग यह तय करेगा कि चुनाव के दौरान राज्य पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (सीएपीएफ) का अनुपात क्या रहेगा.

राज्य सरकार पहले भी सिविक वॉलंटियर्स को उनकी अधिकृत भूमिका से बाहर तैनात करने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर चुकी है.

अब चुनाव आयोग की रिपोर्ट के बाद यह देखना होगा कि राज्य सरकार इन रिक्तियों को भरने के लिए क्या कदम उठाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel